
नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दु:ख जताया है। मोदी बोले, स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं। पीएम ने कहा, हादसे में जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसी के साथ पीएम हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उधर, हादसे के बाद कुंभ क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य हो रही है और लोग संगम स्नान कर रहे हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के संतों का भी पहुंचना शुरू हो गया है। इससे पहले हादसे को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान नहीं करने का ऐलान किया था मगर अब स्थिति सामान्य होने के बाद बिना जुलूस के साधारण तरीके के अखाड़ों के प्रमुख संत अमृत स्नान के लिए संगम जा रहे हैं। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और प्रयागराज से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए अधिक ट्रेन चलावाने का निवेदन किया है ताकि प्रयागराज महाकुंभ आए हुए लोगों को जल्दी और आसानी से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाए जिससे शहर में भीड़ कम हो।
#WATCH | Prayagraj | Acharya Mahamandaleshwar Swami Avdheshanand Giri Maharaj of Juna Akhara and Yog guru Baba Ramdev offer prayers on Mauni Amavasya at Triveni ghat during ongoing Mahakumbh pic.twitter.com/CyiL0bilA3
— ANI (@ANI) January 29, 2025
आपको बता दें कि मौनी अमावस्या के पर्व पर आज महाकुंभ में 10 से 15 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी। पिछले दो दिन से ही प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना जारी था। इस बीच देर रात संगम नोज क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई और हादसा हो गया। मृतक संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, वहीं हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।