newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maha Kumbh 2025 Stampede : प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दु:ख, सीएम योगी से लगातार ले रहे हैं अपडेट

Maha Kumbh 2025 Stampede : मोदी बोले, स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं। उधर, हादसे के बाद कुंभ क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य हो रही है और लोग संगम स्नान कर रहे हैं। अखाड़ों के संत भी अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दु:ख जताया है। मोदी बोले, स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं। पीएम ने कहा, हादसे में जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसी के साथ पीएम हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उधर, हादसे के बाद कुंभ क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य हो रही है और लोग संगम स्नान कर रहे हैं।

अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के संतों का भी पहुंचना शुरू हो गया है। इससे पहले हादसे को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान नहीं करने का ऐलान किया था मगर अब स्थिति सामान्य होने के बाद बिना जुलूस के साधारण तरीके के अखाड़ों के प्रमुख संत अमृत स्नान के लिए संगम जा रहे हैं। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और प्रयागराज से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए अधिक ट्रेन चलावाने का निवेदन किया है ताकि प्रयागराज महाकुंभ आए हुए लोगों को जल्दी और आसानी से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाए जिससे शहर में भीड़ कम हो।

आपको बता दें कि मौनी अमावस्या के पर्व पर आज महाकुंभ में 10 से 15 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी। पिछले दो दिन से ही प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना जारी था। इस बीच देर रात संगम नोज क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई और हादसा हो गया। मृतक संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, वहीं हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।