newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi At Hisar : वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने जल्दबाजी में वक्फ कानून को ऐसा बना दिया था कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी की तैसी, हिसार में बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

Narendra Modi At Hisar : पीएम बोले, कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है। कांग्रेस की कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। वक्फ के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन और संपत्ति का इस्तेमाल गरीब, असहाय महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए किया जाना चाहिए था। अगर इसका ईमानदारी से इस्तेमाल किया गया होता तो मेरे मुस्लिम युवाओं को साइकिल के पंक्चर ठीक करने में अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करनी पड़ती।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून का भी जिक्र किया। नरेंद्र मोदी ने कहा, वोट बैंक की राजनीति के लिए, 2013 के आखिर में, संसद के आखिरी सत्र में, कांग्रेस ने इतने सालों तक चल रहे वक्फ कानून में जल्दबाजी में संशोधन कर दिया, ताकि चुनावों में वोट हासिल कर सके। वोट बैंक को खुश करने के लिए इस कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की ऐसी की तैसी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। वक्फ के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन और संपत्ति का इस्तेमाल गरीब, असहाय महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए किया जाना चाहिए था। अगर इसका ईमानदारी से उपयोग किया गया होता तो मेरे मुस्लिम युवाओं को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। लेकिन इसके बजाय इससे मुट्ठी भर भूमाफियाओं का भला हुआ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भू-माफिया दलितों की ज़मीन, पिछड़े समुदायों की ज़मीन, आदिवासियों की ज़मीन और विधवा महिलाओं की संपत्ति लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने सरकार को पत्र लिखे, जिसके बाद कानून पर चर्चा हुई। वक्फ कानून में बदलाव के बाद अब गरीबों से ज़मीन की लूट रुकने वाली है। मोदी ने कहा, हमें यह भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया। जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया, दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया, कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा। डॉ. आंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।

मोदी ने कहा, कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे। प्रधानमंत्री बोले, बाबा साहेब चाहते थे कि हर गरीब, हर हाशिए पर रहने वाला व्यक्ति सम्मान के साथ जिए, गर्व के साथ जिए, सपने देखे और अपने सपनों को पूरा करे। लेकिन कांग्रेस ने एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया। कांग्रेस के लंबे शासन के दौरान, जबकि कांग्रेस नेताओं के घरों में स्विमिंग पूल पानी से भरे थे, गांवों में नलों से पानी नहीं आ रहा था।