
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून का भी जिक्र किया। नरेंद्र मोदी ने कहा, वोट बैंक की राजनीति के लिए, 2013 के आखिर में, संसद के आखिरी सत्र में, कांग्रेस ने इतने सालों तक चल रहे वक्फ कानून में जल्दबाजी में संशोधन कर दिया, ताकि चुनावों में वोट हासिल कर सके। वोट बैंक को खुश करने के लिए इस कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की ऐसी की तैसी।
Hisar, Haryana: PM Narendra Modi says, “For vote bank politics, at the end of 2013, in the last session, the Congress hastily amended the Waqf Act, which had been in place for many years, just to gain votes in the elections…” pic.twitter.com/DVfE6XbYz4
— IANS (@ians_india) April 14, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। वक्फ के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन और संपत्ति का इस्तेमाल गरीब, असहाय महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए किया जाना चाहिए था। अगर इसका ईमानदारी से उपयोग किया गया होता तो मेरे मुस्लिम युवाओं को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। लेकिन इसके बजाय इससे मुट्ठी भर भूमाफियाओं का भला हुआ।
Hisar, Haryana: PM Narendra Modi says, “In the name of Waqf, there are millions of hectares of land across the country. This land and property should have been used to help the poor, helpless women, and children. If it had been used honestly, my Muslim youth would not have had to… pic.twitter.com/F8nHRKhRNv
— IANS (@ians_india) April 14, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भू-माफिया दलितों की ज़मीन, पिछड़े समुदायों की ज़मीन, आदिवासियों की ज़मीन और विधवा महिलाओं की संपत्ति लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने सरकार को पत्र लिखे, जिसके बाद कानून पर चर्चा हुई। वक्फ कानून में बदलाव के बाद अब गरीबों से ज़मीन की लूट रुकने वाली है। मोदी ने कहा, हमें यह भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया। जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया, दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया, कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहा। डॉ. आंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।
Hisar, Haryana: PM Narendra Modi says, “We should never forget what Congress did to Dr. Babasaheb Ambedkar. While Dr. Ambedkar was alive, Congress humiliated him. They made him lose elections twice, and the entire Congress government was involved in trying to remove him from the… pic.twitter.com/Z43OMYU0VN
— IANS (@ians_india) April 14, 2025
मोदी ने कहा, कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे। प्रधानमंत्री बोले, बाबा साहेब चाहते थे कि हर गरीब, हर हाशिए पर रहने वाला व्यक्ति सम्मान के साथ जिए, गर्व के साथ जिए, सपने देखे और अपने सपनों को पूरा करे। लेकिन कांग्रेस ने एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया। कांग्रेस के लंबे शासन के दौरान, जबकि कांग्रेस नेताओं के घरों में स्विमिंग पूल पानी से भरे थे, गांवों में नलों से पानी नहीं आ रहा था।
Hisar, Haryana: PM Narendra Modi says, “Baba Saheb wanted every poor, every marginalized person to live with dignity, to live with pride, to dream, and to fulfill their dreams. But Congress turned the SC/ST and OBC communities into second-class citizens. During Congress’s long… pic.twitter.com/mHg3USHK4e
— IANS (@ians_india) April 14, 2025