प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 11 बजे देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार यानि 30 अगस्त की सुबह 11 बजे रेडिया पर ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे।

Avatar Written by: August 29, 2020 7:47 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार यानि 30 अगस्त की सुबह 11 बजे रेडिया पर ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। पीएम मोदी के मासिक रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ की यह 68वीं कड़ी है। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio), दूरदर्शन और नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप (Narendra Modi Mobile App) पर किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है।

mann ki baat

संबोधन को आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगते हैं। वो लोगों की बातों को भी कार्यक्रम में शेयर करते हैं। इसके पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कार्यक्रम के लिए देश की जनता से सलाह मांगी थी।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया था।