सेना दिवस पर पीएम मोदी का ट्वीट, जानिए इंडियन आर्मी को लेकर क्या कहा

खास बात ये भी है कि पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व किया। तानिया शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं।

Avatar Written by: January 15, 2020 11:23 am
Indian Army and Narendra Modi

नई दिल्ली। भारत आज 72वां सेना दिवस मना रहा है। सेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम को सलाम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेना मां भारती की आन, बान और शान है। खास बात ये भी है कि पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व किया। तानिया शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं।

Indian Army and Narendra Modi

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।’

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर देशवासियों समेत सेना के जवानों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘सेना दिवस के अवसर पर सेना के अधिकारियों, सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के शौर्य, राष्ट्र निष्ठा और अनुशासित कर्तव्य परायणता का कृतज्ञ अभिनन्दन करता हूं। सैनिकों के परिजनों के त्याग और धैर्य को प्रणाम करता हूं।’

किसके सम्मान में सेना दिवस

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में हर साल सेना दिवस मनाया जाता है। करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे जिन्होंने 15 जनवरी 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था। करियप्पा ने 1947 में पश्चिमी सीमा पर भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। वह 14 जनवरी 1986 को फील्ड मार्शल का खिताब प्राप्त करने वाले दूसरे व्यक्ति थे। 1973 में भारत के पहले फील्ड मार्शन बनने का सम्मान सैम मानेकशॉ को है।