newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अभिनेता इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘इरफ़ान ख़ान का निधन सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। उन्हें हमेशा उनकी वर्सटाइल परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्त और उनके चाहने वालों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्म को शांति दें।’

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कैंसर से निधन हो गया। जिस समय उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली उस वक़्त वो अपने परिवार के सदस्यों से घिरे हुए थे। इरफान खान ने निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह,  समेत कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।

Irrfan Khan and Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘इरफ़ान ख़ान का निधन सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। उन्हें हमेशा उनकी वर्सटाइल परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्त और उनके चाहने वालों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्म को शांति दें।’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  इरफान खान के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, ‘विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ। वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे, उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी। उनका निधन, सिने-जगत व अनगिनत प्रशंसको के लिए अपूरणीय क्षति है।’

इरफान के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘इरफान खान के निधन पर दुखी हूं। वह एक बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता थे, जिनकी कला ने वैश्विक ख्याति और पहचान अर्जित की थी। इरफान हमारे फिल्म उद्योग के लिए एक संपत्ति थे। राष्ट्र ने एक असाधारण अभिनेता और एक दयालु आत्मा को खो दिया है। उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदना।’

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर इरफान की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि इरफ़ान खान एक बहुमुखी अभिनेता थे। उनके निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहलु गांधी ने भी इरफान की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता, वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।