newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Engagement: एक बार फिर ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार, नंबर वन पर पक्की पकड़

Twitter Engagement: राजनीतिक श्रेणी में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah), योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बाद क्रमवार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जगह बनाई है। आपको बता दें कि इस पूरी रिपोर्ट को देखें तो पता चलेगा कि राजनीतिक कैटेगरी में नरेंद्र मोदी नंबर एक पर हैं जिनकी ट्वीटर पर सक्रियता 76,65,669 दिखाई गई है।

नई दिल्ली। दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रसार के बाद जिस तरह से लोगों की इसमें सक्रियता बढ़ी है। वह अपने आप में खास है। पूरी दुनिया में लोग इन प्लेफॉर्म्स के जरिए अपने विचार साझा कर पाते हैं। क्या आम, क्या खास सबके द्वारा इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है। आप हर आम और खास की इन प्लेटफॉर्म्स पर सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया के आम लोगों के साथ विश्वस्तरीय नेता हों, खिलाड़ी हों, कलाकार हों, डॉक्टर हों, वैज्ञानिक हों, सोशल वर्कर हों या कोई भी संस्था आपको इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए उनकी सारी जानकारी मिल जाएगी। इनको फॉलो करनेवालों की संख्या को लेकर भी आए दिन आंकड़े सामने आते रहते हैं। अब तो ये आंकड़ों ऐसे खास लोगों का देश ही नहीं पूरी दुनिया में सक्रियता और उनकी लोकप्रियता का पैमाना बन गया है।

Narendra-Modi-at-BJP

Twitteet नाम की एक सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर जारी सक्रियता पर एक रिपोर्ट जारी की है। Twitteet ने आज अपनी नवंबर की एनालिटिक्स रिपोर्ट जारी की। यह पहली बार है जब सोशल मीडिया एनालिटिक्स के लिए 20 श्रेणियों में ट्विटर की दैनिक, मासिक आंकड़े पारदर्शी तरीके से जारी की गई हैं। जिन श्रेणियों में ट्विटर एंगेजमेंट का विश्लेषण किया गया है, उनमें राजनेता (पार्टी-वार), पत्रकार, बिजनेस लीडर्स फाउंडर्स एंड इन्वेस्टर्स, स्पोर्ट्सपर्सन (क्रिकेट और अन्य स्पोर्ट्स), फिल्मी सितारे (बॉलीवुड और क्षेत्रीय), लेखक, शेफ और कॉमेडियन शामिल हैं।

Prime Minister Narendra Modi

आपको बता दें कि Twitteet ने जो रिपोर्ट जारी की है उनमें जो भी श्रेणियां हैं उनके सभी उपयोगकर्ता के जानकारी को इकट्ठा कर ये डाटा तैयार किया गया है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी को छोड़ दें तो इस रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह का परफॉर्मेंस इसमें कमाल का रहा है। पॉलिटिक्स कैटेगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर इंगेजमेंट सबसे ज्यादा 7.6 मिलियन रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर अमित शाह, तीसरे नंबर पर योगी आदित्यनाथ और चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा इंगेजमेट वाले लोगों में पत्रकार दीपक चौरसिया शामिल हैं।

Amit Shah and Narendra Modi
राजनीतिक श्रेणी में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के बाद क्रमवार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जगह बनाई है। आपको बता दें कि इस पूरी रिपोर्ट को देखें तो पता चलेगा कि राजनीतिक कैटेगरी में नरेंद्र मोदी नंबर एक पर हैं जिनकी ट्वीटर पर सक्रियता 76,65,669 दिखाई गई है। जो इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा है और आपको इसके साथ ही बता दें कि ट्वीटर पर पीएम मोदी की सक्रियता का ये कोई पहला आंकड़ा नहीं हैं सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स के द्वारा लगातार जारी आंकड़ों में पीएम मोदी केवल देश ही नहीं दुनिया भर के कई देशों के नेताओं से आगे रहते हैं और साथ ही उनको पसंद करनेवालों लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा रही है।

yogi modi

वहीं इस पूरे सोशल मीडिया एनालिटिक्स के आंकड़ों को देखें तो बॉलीवुड की कैटेगरी में फिल्मों में अक्सर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद असल जीवन में हीरो साबित हुए हैं। सोनू सूद का इंगेजमेंट नवंबर महीने में 13,84,353 रहा है। वहीं बिजनेसमैन की बात करें तो आनंद महिंद्रा को नंबर एक स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं खेल की बात करें तो क्रिकेट कटैगरी में विराट कोहली को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं बॉक्सर बिजेंद्र सिंह को भी अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं कॉमेडियन श्रेणी में कुणाल कामरा को नंबर एक की पॉजीशन मिली है। वहीं टीवी की दुनिया से सिद्धार्थ शुक्ला नंबर वन और क्षेत्रीय सिनेमा में महेश बाबू को अव्वल नंबर मिला है।

Amit Shah & Narendra Modi

वहीं अगर सारी कैटेगरी के इंगेजमेंट को लेकर जो रिसर्च रिपोर्ट सामने आई है उसकी मानें तो नरेंद्र मोदी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे हैं। वहीं अमित शाह दूसरे और योगी आदित्यनाथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।