प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 साल पूरे, PM मोदी ने योजना के सभी लाभार्थियों को दी बधाई

PMFBY completes 5 yrs of operation: एक तरफ जहां कृषि कानूनों (Farmers Law) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmer Protests) बुधवार को भी जारी है। इस प्रदर्शन को आज 50 दिन पूरे हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के 5 साल पूरे हो गए हैं।

Avatar Written by: January 13, 2021 11:20 am

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कृषि कानूनों (Farmers Law) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmer Protests) बुधवार को भी जारी है। इस प्रदर्शन को आज 50 दिन पूरे हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के 5 साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt)ने इस योजना को 13 जनवरी 2016 को लागू किया था।  इस योजना के तहत किसानों को सबसे कम प्रीमियम पर एक व्यापक फसल जोखिम बीमा समाधान मिलता है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 साल पूरे होने पर योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना से किसानों को मिलने वाले फायदे भी गिनाए हैं।

modi with farmer

पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फसल बीमा योजना के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुकसान का कवरेज बढ़ने और जोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई।

पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, पीएम फसल बीमा योजना ने कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित किया है? दावों के निस्तारण में कैसे पूरी पारदर्शिता बरती गई है? PM-FBY से संबंधित ऐसी सभी जानकारियां NaMo App के Your Voice सेक्शन में रखी गई हैं। जानें और शेयर करें।

लोगों ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 साल पूरे होने पर ट्विटर पर लोगों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। साथ ही लोगों ने पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।

 

गौरतलब है कि किसानों को हर साल बाढ़, आंधी, तेज बारिश के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्हें ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से राहत देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई थी। भारतीय कृषि बीमा कंपनी इस योजना को चलाती है। इस योजना में किसान के हिस्से के अतिरिक्‍त प्रीमियम का खर्च राज्यों और भारत सरकार द्वारा समान रूप से सहायता के रूप में दिया जाता है, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में 90 फीसदी प्रीमियम सहायता भारत सरकार देती है।