newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: SHO से अभद्रता के आरोप में पत्रकार मनदीप पुनिया को पुलिस ने हिरासत में लिया, किसान आंदोलन कर रहे थे कवर

Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर रिपोर्टिंग के दौरान एक पत्रकार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार का नाम मनदीप पुनिया (Mandeep Punia) है और यह फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर काम करता है। आपको बता दें कि मनदीप कारवां के लिए फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर काम करता है। जिसे सिंघु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मनदीप पूनिया कारवां के अलावा एक और मीडिया संस्‍थान के लिए फ्रीलांस काम करते हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों का आंदोलन फिर से अपने चरम पर पहुंच गया है। 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के बाद से इस आंदोलन में थोड़ी सुस्ती आई थी लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान के बाद इस आंदोलन ने जोर पकड़ लिया। आंदोलन फिर से खड़ा हो गया। किसान सरकार से तीनों कृषि कानूनों को खारिज करने की मांग पर अड़े हुए हैं। सरकार की तरफ से इसके बाद भी इस बात को लेकर किसानों को उम्मीद दी जा रही है कि सरकार हर तरह से इस मामले पर किसानों के साथ बातचीत को तैयार है। वहीं अब किसान आंदोलन सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर फिर से तेज हो गया है। दोनों जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को इस आंदोलन के दौरान किसानों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई थी। जिसमें एक पुलिसवाले को तलवार लगी थी। जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस को बीच-बचाव करने और इस माहौल को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।

Mandeep Poonia Journalist

वहीं सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग के दौरान एक पत्रकार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार का नाम मनदीप पुनिया है और यह फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर काम करता है। आपको बता दें कि मनदीप कारवां के लिए फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर काम करता है। जिसे सिंघु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मनदीप पूनिया कारवां के अलावा एक और मीडिया संस्‍थान के लिए फ्रीलांस काम करते हैं।

Mandeep Poonia Journalist

पुनिया को दिल्ली पुलिस के द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। स्‍वतंत्र पत्रकार मनदीप पूनिया को दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने एसएचओ के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की वजह से गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें मनदीप बंद सड़क और बैरिकेड की ओर बढ़ रहे थे तब यह घटना हुई थी। वहीं एक वीडियो भी इस घटना का सोशल मीडिया पर घूम रहा है जिसमें मनदीप पुनिया को भारी पुलिस बल के बीच में देखा जा सकता है जिसे पुलिस के जवान ले जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र सिंह नाम के एक अन्‍य पत्रकार को भी कुछ समय के लिए प‍कड़ा गया था, लेकिन उन्‍होंने अपना प्रेस आईडी कार्ड दिखाया तो उन्‍हें जाने दिया गया।


हिरासत में लिए गए मनदीप पुनिया ने एक फेसबुक लाइव भी किया था जिसमें उसने बताया था कि दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में तथाकथित स्थानीय लोगों ने किसानों के ऊपर पथराव किया था। वहीं मनदीप पुनिया के बारे में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि वह आंदोलनकारियों के साथ खड़ा था उसके पास कोई प्रेस आईडी कार्ड नहीं था। वह बैरीकेड के दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। इस बीच पुलिसकर्मी और उसके बीच विवाद हुआ और उसने अभद्रता की जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पुनिया को आज अदालत के सामने पेश भी करनेवाली है।


पुनिया की गिरफ्तारी के बाद कई किसान नेताओं ने और कई राजनीतिक दल के नेताओं ने उसकी रिहाई के लिए आवाज उठाई है। योगेंद्र यादव राहुल गांधी जैसे किसान और राजनीतिक नेताओं ने पुनिया का वह सिंघु बॉर्डर वाला वीडियो भी शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर लोग मनदीप पुनिया के समर्थन में उनकी जल्द रिहाई की मांग कर रहे हैं। पत्रकारों के एक ग्रुप द्वारा मनदीप के समर्थन में दिल्ली पुलिस के नए मुख्यालय पर धरना भी दिया जा रहा है। लोग दिल्ली पुलिस के इस कार्यवाई को गलत भी ठहरा रहे हैं।