newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिजनेस मीटिंग और तीर्थ के बहाने घूमने गए थे बैंकॉक, थाईलैंड, अब पुलिस जांच में खुल गई पोल

कोरोना के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वालों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की है। अभी तक ऐसे 42 से अधिक लोग पकड़े जा चुके हैं, जिन्होंने घर में मुम्बई और कन्याकुमारी जाने का बहाना बनाया और थाईलैंड घूम आए

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते लगभग आधी से ज्यादा दुनिया परेशान है, मगर कुछ लोग अपनी हरकतों से अब भी बाज नहीं आ आ रहे हैं, अब कोरोना वायरस के चक्कर में लोगों के छुप-छुपकर विदेश घूमने की पोल खुल रही है। दरअसल हाल ही में कोरोना के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वालों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की है। वो कहां कहां गये थे इस आधार पर उनके घर जाकर चेकअप और होम क्वारंटाइन के लिए उन सभी लोगों को तलाशा जा रहा है। चौंकाने वाली बात ये है कि अभी तक ऐसे 42 से अधिक लोग पकड़े जा चुके हैं, जिन्होंने घर में मुम्बई और कन्याकुमारी जाने का बहाना बनाया और थाईलैंड घूम आए। अब उनकी पोल खुलने के बाद उनके घर में क्लेश पैदा हो गया है।

 

गौरतलब है कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग विदेश से लौटने वालों की खास निगरानी कर रहा है। अभी तक 827 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की गई है। ये लोग 14 फरवरी के बाद विदेश घूमने गए थे। इनमें भी आधे होली की छुट्टियों के दौरान बाहर सैर-सपाटा करने गए थे। जिनके घरों में जाकर उनकी जांच की जा रही है।

SpiceJet

इस जांच के बीच ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोग बिजनेस टूर कहकर घर से निकले लेकिन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक, पटाया और मकाऊ की ट्रैवल हिस्ट्री निकली। ऐसे ही बिरहाना रोड और जनरलगंज के तीन व्यापारी तो होली के दौरान मथुरा-वृंदावन जाने की बात कहकर घर से बाहर निकले थे लेकिन फुकेट तक का चक्कर मार आए। अब जैसे ही धार्मिक यात्रा का खुलासा रोमांटिक टूर में हुआ, उनके घर में कलह मच गई। घरवालों की नाराजगी कोरोना से ज्यादा उनकी मौज-मस्ती को लेकर है। घरों वालों के मुताबिक ये सभी लोग घर वालों को झूठ बोलकर सैर सपाटे में व्यस्त हैं. अभिजित बसाक नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक ट्वीट में 2 तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है-

‘’उन्होंने अपनी पत्नियों को बताया कि वे व्यापार के लिए बंगालुरु जा रहे थे और वास्तव में बैंकॉक गए थे। हालांकि, घर लौटने के बाद, पुलिस ने उनके यात्रा रिकॉर्ड के साथ उनके घरों का दौरा किया और गेट पर चिपकाया और अपनी पत्नियों को समझाते हुए कहा कि उनके पतियों को कोरेंटीन में रहने की आवश्यकता क्यों है।‘’