newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Government: महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर यूपी पुलिस सख्त, बालिका विद्यालयों में लगवाएगी शिकायत पेटिका

UP Government: डीजीपी(DGP) एचसी अवस्थी(Hitesh Chandra Awashti) ने कहा है इसमें शिकायतकर्ता का नाम डालना अनिवार्य नहीं होगा। इसको लेकर लड़कियों व महिलाओं को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

लखनऊ। यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। इसी का उदाहरण है कि अब यूपी पुलिस बालिका विद्यालय और महिला महाविद्यालय में शिकायत पेटिका लगवाने जा रही है। इसको लेकर यूपी डीजीपी ने निर्देश जारी किया है। डीजीपी एचसी अवस्थी ने शनिवार से शुरू होने वाले विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की प्रभावी रोकथाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि हर महिला महाविद्यालय व बालिका विद्यालय में एक शिकायत पेटिका भी लगवाई जाए। इसके साथ ही बालिका विद्यार्थियों के बीच यह प्रचारित किया जाए कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें अथवा अन्य महिलाओं को रास्ते अथवा जगहों पर परेशान करता है तो इस संबंध में वे अपनी शिकायत, इस पेटिका में डाल सकती हैं। वहीं मिशन शक्ति को लेकर सीएम योगी ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए इसके बारे में जानकारी दी।

up police

मिशन शक्ति को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा

उन्होंने लिखा कि, “शक्ति की आराधना के पावन अवसर ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस से प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया जा रहा है। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वावलंबन की आवश्यकता को नवीन आयाम प्रदान करने में सहयोगी होगा।”

Girls Schools

यूपी DGP ने कही ये बात

वहीं डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा है इसमें शिकायतकर्ता का नाम डालना अनिवार्य नहीं होगा। इसको लेकर लड़कियों व महिलाओं को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। वो बिना अपना नाम दिए अपनी शिकायत कर सकती हैं। बता दें कि इस शिकायत पेटिका को हफ्ते में एक-दो बार थानों की महिला आरक्षी के द्वारा खोला जाएगा और प्राप्त शिकायतों को थानाध्यक्ष व सीओ के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

UP DGP HC Awasthi

इसके अलावा इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और इसका अभिलेखीकरण भी किया जाएगा। डीजीपी ने सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, बाजारों, मॅाल्स, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराए जाने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियों को रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस कप्तानों से ‘मिशन शक्ति के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में नियुक्त किसी वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने को कहा है।