उज्जैन में पुलिसकर्मियों का चौराहे पर डांस, कभी नहीं देखा होगा पुलिस का ये रूप

उज्जैन में जिस तरह का वीडियो सामने आया है वो पूरी दुनिया के लिए मोटिवेशन से भरा हुआ है। दरअसल, उज्जैन सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला अपने 12 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ चौराहे पर डांस करती नजर आये।

Avatar Written by: April 27, 2020 10:57 am

उज्जैन। एक तरफ जहां कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं हमारे कोरोना योद्धा बचाव के लिए लगे हुए हैं। कोरोनावायरस से लड़ रहे पुलिसकर्मी भी दिन रात अपना धर्म निभा रहे है। इसी बीच उज्जैन पुलिस का ऐसा रूप सामने आ रहा है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

उज्जैन से एक वीडियो सामने आया है जो कोरोना से छिड़ी लड़ाई में पूरी दुनिया को मोटिवेट कर रहा है। दरअसल, उज्जैन सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला अपने 12 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ चौराहे पर डांस करती नजर आये।

उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे पर वो देखने को मिला जो पुलिस कर्मियों को लेकर कभी देखने को नहीं मिलता है। दरअसल सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला, सहित टी आई, एसआई, और 10 से अधिक पुलिसकर्मी कोयला फाटक चौराहे पर ‘यूं ही कट जाएगा सफर’ गाने पर डांस करते नजर आये। करीब 7 मिनिट के इस गाने पर पर बीच में सफेद ड्रेस में मास्क लगाए हुए सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला हैं, जो अपने सहकर्मियों को हौसला और उनमें ऊर्जा बढ़ा रही हैं। पल्लवी शुक्ला का इस तरह अपने सहकर्मियों का हौसला अफजाई करना वाकई तारीफे काबिल है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उज्जैन में ड्यूटी कर रहे टीआई यशवंत पाल की मौत से पुरे देश में शोक की लहर देखने को मिली थी। इसके बाद से ही उनके साथ काम कर रहे पुलिस कर्मियों में भी डर का माहौल था। हालांकि पुलिसकर्मियों को डिप्रेशन में नहीं आने देने के लिए आला अधिकारी पुलिस कर्मियों की स्केनिंग जांच भी करवा रहे है।