Rajasthan: राजस्थान में बढ़ा सियासी पारा, विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत के मंत्री ने बुलाई बैठक, लगा झटका

Rajasthan: बता दें कि राज्य में अशोक गहलोत की जगह किसी दूसरे नेता को चुनने के लिए आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा है। राजस्थान के प्रभारी अजय माकन और दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।

Avatar Written by: September 25, 2022 4:19 pm
ashok gehlot

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर गहमागहमी चल रही है। गहलोत कैंप ने शक्ति प्रदर्शन के लिए मंत्री शांति धारीवाल के घर बैठक बुलाई थी। लेकिन सिर्फ पार्टी के 20 विधायक ही पहुंचे। ज्यादातर विधायकों ने इस बैठक में जाने से परहेज किया। महज 20 विधायक ही शहरी विकास मंत्री की बैठक में पहुंचे। ये सभी इसके जरिए अपने शक्ति प्रदर्शन देखने की कोशिश कर रहे है। कहा जा रहा है कि गहलोत के समर्थकों में कई विधायकों ने बैठक में आने से मना कर दिया है। बता दें कि राज्य में अशोक गहलोत की जगह किसी दूसरे नेता को चुनने के लिए आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा है।

ashok gehlot and sonia gandhi

राजस्थान के प्रभारी अजय माकन और दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार ऐसे भी खबर है कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के सीएम बनने का विरोध किया है। बता दें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने जा रहे है। लेकिन वो सचिन पायलट को राजस्थान की गद्दी सौंपकर नहीं जाना चाहते है। वहीं राज्य के नए सीएम के ऐलान से पहले अशोक गहलोत के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। राजस्थान के राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि जिसने 2 साल पहले सरकार गिराने की कोशिश की। उन्हीं को कमान सौंपने की तैयारी की जा रही है। फिर उन 102 विधायकों का क्या होगा। जिन्होंने सरकार बचाई।

sachin pilot and ashok gehlot

गर्ग ने कहा कि अशोक गहलोत ने ही सोनिया गांधी को 09 अगस्त को ही इस्तीफे के लिए कहा था। सुभाष गर्ग का इशारा सचिन पायलट पर है। जिसने 2 साल पहले सरकार गिराने की कोशिश की। उन्हीं को कमान सौंपने की तैयारी चल रही है। बता दें कि सचिन पायलट का नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा है। हालांकि जिस तरह से पार्टी में घमासान देखने को मिल रहा है। उसके बाद से मुख्यमंत्री की रेस में कई नेताओं का नाम सामने आ रहा है। सचिन पायलट के अलावा सीएम पद के दावेदार में सीपी जोशी, बीडी कल्ला, शांति धारीवाल, गोविंद सिंह डोटासरा का नाम शामिल है।

Latest