newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र : डॉ. भीमराव अंबेडकर के आवास पर हुई तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना पर महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान सामने आया है। अनिल देशमुख ने कहा, ‘मैंने पुलिस को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो भी आरोपी है उसे गिरफ्तार करने को भी कहा है।’

नई दिल्ली। भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुंबई स्थित आवास ‘राजगृह’ में मंगलवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। इस दौरान उपद्रवियों ने वहां लगे सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Dr BR Ambedkar’s house

समाचार एजेंसी एएनआई पर सामने आई घटना की फोटो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से घर के बाहरी हिस्‍से में गमलों को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्‍हें तोड़ा भी गया है।

इस घटना पर महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान सामने आया है। अनिल देशमुख ने कहा, ‘मैंने पुलिस को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो भी आरोपी है उसे गिरफ्तार करने को भी कहा है।’

वहीं डॉ. अंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ‘राजगृह’ के बाहर जमा ना हों।