newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Job Vaccancy: योगी सरकार ने दी युवाओं को खुशखबरी, इस विभाग में 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Jobs in UP: बता दें कि कोरोना महामारी(Corona) की चपेट में आने के बाद सूबे में रोजगार के जरिए विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने में योगी सरकार(Yogi Government) जुटी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। इस कदम के बाद से युवाओं को रोजगार मिलने के रास्ते खुल जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद सूबे में रोजगार के जरिए विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने में जुटी योगी सरकार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने की तैयारी में लगी हुई है। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद निगम प्रशासन ने खाली पदों का ब्यौरा तैयार किया गया है। जिसमें निगम में क, ख, ग और घ वर्ग के करीब 21 हजार 700 पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। इससे प्रदेश में युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। इन पदों पर भर्ती को लेकर निगम ने राज्य सरकार को भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव हैं। इस प्रक्रिया को शासनादेश मिलने के बाद तुरंत शुरू किया जाएगा।

UPSRTC

आपको बता दें कि 12 बसों के संचालन और निगरानी के लिए 73 हजार कर्मचारियों की जरूरत है। वर्तमान में 18000 नियमित और 33 हजार संविदा मिलाकर कुल 51 हजार कर्मचारी तैनात हैं। इस लिहाज से 22 हजार के करीब खाली पदों पर भर्ती होनी है।

Job in up UPSRTC

भर्ती को लेकर परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू ने बताया कि शासन के आदेश पर खाली पदों का ब्यौरा तैयार करके भर्ती के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। शासन की ओर से भर्ती के संबंध में दिशा-निर्देश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।