newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी आदित्यनाथ के राजतिलक की तैयारियां पूरी, शपथ समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए हो रही खास व्यवस्था

UP: इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए पार्टी स्तर से पत्र भी भेजा गया है। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों से अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा और पोस्टर लगा कर आने को कहा गया है।

नई दिल्ली। बीते दिनों यूपी में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने दूसरी बात सत्ता में वापसी करके इतिहास रच दिया है। राजनीति में 37 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की है। इस जीत के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह 25 मार्च 2022 को शाम 4 बजे, अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए पार्टी स्तर से पत्र भी भेजा गया है। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों से अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा और पोस्टर लगा कर आने को कहा गया है। सभी आगंतुकों के लिए आमंत्रण पत्र या प्रवेश पत्र की व्यवस्था की जाएगी, जो जिला स्तर पर ही उपलब्ध होगी। इस समारोह में करीब  60 हजार लोगों के आने का अनुमान है, पार्टी उसी हिसाब से तैयारियां कर रही है। पार्टी सभी जिलों के सामाजिक वर्ग के प्रमुख नेताओं, वीवीआईपी को तो आमंत्रित करेगी ही, साथ ही सोशल वर्कर्स, लेखकों, साहित्यकारों, पेशेवरों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, साधु-संतों और धार्मिक मठों और मंदिरों के संतों को भी आमंत्रित करेगी।

इसके अलावा भाजपा विस्तारक और प्रवासी कार्यकर्ताओं को भी समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। बता दें, कि लखनऊ में एक दिन पहले हर क्षेत्र से दो-दो कार्यकर्ताओं को लखनऊ आमंत्रित किया गया है, इसके लिए पार्टी ने लोगों के ठहरने से लेकर परिवहन तक की बड़ी तैयारी कर ली है। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत सभी विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। नई सरकार के गठन की तैयारियों के बीच ही, राज्य संपत्ति विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी 403 विधायकों को आवास आवंटित कर दिए गए हैं, साथ ही मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों के लिए भी बंगले तैयार हैं। इसके अलावा राज्य संपत्ति विभाग के पास मौजूद 200 वाहनों को भी तैयार कर लिया है, जरूरत पड़ने पर कार किराए पर भी ली जाएगी। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि ‘आमंत्रण भेजा जा रहा है। संगठन और प्रशासन के स्तर पर कार्ययोजना की भी तैयारियां चल रही हैं, जिसमें लगभग सभी बड़े लोग शामिल होंगे। पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। जल्द ही एक नए मिशन के साथ नई सरकार बनने वाली है। उन्होंने आगे कि, भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदारियां तय करता है।

भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और इसमें काम आपसी परामर्श और कार्यकर्ता की योग्यता के अनुसार सौंपा जाता है और संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा, उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया जाएगा।’ स्टेडियम में साफ-सफाई के लिए 400 कर्मचारी लगाए गए हैं। 80 टॉइलट की व्यवस्था की गई है, जिसमें 27 मोबाइल टॉइलट होंगे। 16 टॉइलट वीआईवी के लिए चिह्नित किए गए हैं। स्टेडियम को दस हिस्सों में विभाजित कर 27,000 कुर्सियां लगाई जाएंगी। आगंन्तुकों के ठहरने के लिएल 45 से अधिक बड़े व 70 से अधिक छोटे बड़े होटलों के कमरों की बुकिंग दो दिनों 24 और 25 मार्च के लिए करवा लिया गया है। इसके अलावा सरकारी गेस्ट हाउस में भी नेताओं और बाहर से आने वाले अधिकारियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है।

शपथ समारोह की इन तैयारियों को लेकर भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं को शपथ समारोह में लाने पर चर्चा की गई। मिली जानकारी के अनुसार BJP के सभी 27,700 शक्ति केंद्रों से 2-2 कार्यकर्ता आएंगे। इसके अलावा शपथ ग्रहण के दिन विशेष पूजा का भी आयोजन किया जाएगा, साथ ही, सभी  मंदिरों-मठों में स्वच्छता का कार्यक्रम रखा जाएगा।