newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 28 नए अतिरिक्त जज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

Allahabad HC: इस संबंध में 17 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई है। हालांकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय(Allahabad HC) के न्यायाधीश(Judge) जब अपने संबंधित कार्यालय का कार्यभार ग्रहण करेंगे तब से ही उनका प्रभाव माना जााएगा।

नई दिल्ली। मंगलवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट में 28 अतिरिक्त जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट की श्रेणी में आता है। बता दें कि इस संबंध में 17 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई है। वहीं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जब अपने संबंधित कार्यालय का कार्यभार ग्रहण करेंगे तब से ही उनका प्रभाव माना जााएगा।

President Ramnath Kovind

राष्ट्रपति ने जस्टिस प्रकाश पाडिया, जस्टिस आलोकमाथुर, जस्टिस पंकज भाटिया, जस्टिस सौरभलवानिया, जस्टिस विवेक वर्मा, जस्टिस संजय कुमार सिंह, जस्टिस पीयूष अग्रवाल, जस्टिस भूश्यामशमश्री, जस्टिस जसप्रीत सिंह, राजीव सिंह, श्रीमती मंजू रानी चौहान, करुणेश सिंह पवार, डॉ.योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मनीष माथुर, रोहित रंजन अग्रवाल, राम कृष्ण गौतम, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए हैं।

इसके अलावा अनिल कुमार- IX, राजेंद्र कुमार- IV, मो. फैज आलम खान, विकास कुंवर श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार गुप्ता, सुश्री गंदिकोटा श्रीदेवी, नरेंद्र कुमार जौहरी, राज बीर सिंह और अजीत सिंह इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए हैं।