Corona: देश में कोरोना संकट पर तीन बड़े डॉक्टरों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ‘रेमेडिसिविर जादू की गोली नहीं’

Remdesivir: अपने संबोधन में देश के तीनों बड़े डॉक्टरों ने लोगों से अपील की कि सभी लोग कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर जरूर पड़े तो ही बाहर निकलें, नहीं तो घर पर ही रहें।

Avatar Written by: April 21, 2021 6:45 pm

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से बने संकट के बीच बुधवार को देश के तीन बड़े डॉक्टरों ने वर्चुअल तरीके से प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान डॉ रणदीप गुलेरिया (डायरेक्टर AIIMS दिल्ली), डॉ देवी शेट्टी (चेयरमैन, नारायण हेल्थ) और डॉ नरेश त्रेहन (चेयरमैन, मेदांता अस्पताल) शामिल रहे। मेदांता के डॉ नरेश त्रेहन ने ऑक्सीजन को लेकर कहा कि, ऑक्सीजन तभी लें जब इसकी जरूरत समझें, सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन ना लें, इससे जो जरुरतमंद होंगे उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी। डॉ त्रेहन ने कहा कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत खुद को आइसोलेट करना चाहिए। बिना देर किए इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए। अस्पताल में भर्ती होने को लेकर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर फौरन अस्पताल की तरफ न भागें। अगर किसी में मीडियम लक्षण हैं तो क्‍वारंटीन सेंटर जा सकते हैं और यदि ऑक्‍सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है तो अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं।

Remdesivir

वहीं एम्स के डॉ रणदीप गुलेरिया ने इस महामारी को लेकर कहा कि COVID में 85% से अधिक लोग रेमेडिसविर आदि के स्पेशल ट्रीटमेंट के बिना ठीक हो रहे हैं। ऐसे में रेमेडिसविर को जादू की गोली न समझें। कोविड में अधिकांश लोगों में सामान्य सर्दी, गले में खराश आदि जैसे लक्षण हैं वे घर पर ही 5 से 7 दिनों में सामान्य उपचार से स्वस्थ हो रहे हैं।

Randeep guleria

उन्होंने कहा कि यह समझना जरूरी है कि हम में से कई ऐसे हैं, जो घर में आइसोलेट या अस्पताल में हैं, इस दौरान उनको घबराना नहीं है। बहुत कम लोगों को रेमेडिसिविर की जरूरत होती है। ऐसे में इस दवा को जादू की गोली न समझें। यदि हम ऑक्सीजन और रेमेडिसिविर का ठीक तरीके से उपयोग हो तो कहीं भी कोई कमी नहीं होगी। डॉ गुलेरिया ने आगे कहा कि ऑक्सीजन इसका एक उपचार है, यह एक दवा की तरह है। इसको लेकर ऐसा कोई डाटा सामने नहीं आया है कि, जिससे पता चले कि फौरन बिना सलाह के ऑक्सीजन लगा लेने से यह आपकी किसी भी मदद का होगा, इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

वहीं नारायण हेल्थ के चेयरमैन डॉक्टर शेट्टी ने कहा कि अगर आपको कोरोना के सिम्प्टम्स नजर आ रहे हैं तो इसे जानकर घबराएं नहीं, आप अपने डॉक्टर से बात करें और जितनी जल्दी हो सके कोरोना टेस्ट करा लें। अगर हालत गंभीर लग रही है तो घर पर इलाज करें। उन्होने कहा कि अगर आप पॉजिटिव आते हैं तो पैनिक न करें। कोरोना अब कॉमन हो चुका है। ऐसे में हमेशा मास्क पहने रहें और अपना ऑक्सीजन लेबल चेक करते रहें। डॉक्टर शेट्टी ने कहा कि ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होने पर डॉक्‍टर से बात करें।

Doctors Meeting PC

वहीं अपने संबोधन में देश के तीनों बड़े डॉक्टरों ने लोगों से अपील की कि सभी लोग कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर जरूर पड़े तो ही बाहर निकलें, नहीं तो घर पर ही रहें। उन्होंने कहा कि, सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझें। लोग अपने हाथ बार-बार धोएं और कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर परेशान न हों। पैनिक न करें, क्योंकि इससे शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है।