newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री ने चित्रकूट में किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज के दौरे के बाद सीधे चित्रकूट के भरतकूप स्थित गोड़ा गांव पहुंचे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया।

चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज के दौरे के बाद सीधे चित्रकूट के भरतकूप स्थित गोड़ा गांव पहुंचे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इसके बाद मंच पर उनके पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को सुपाड़ी और लकड़ी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने गोंडा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ ही पेयजल परियोजनाओं व यूपिडा के स्टलों का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री किसान योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बनाई गई लघु फिल्म को भी प्रधानमंत्री मोदी ने देखा।

Narendra Modi Pryagraj UP

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंच से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया।


मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के साथ ही कर्नाटक, असम समेत नौ राज्यों के किसानों को अपने हाथों से किसान क्रेडिट कार्ड सौंपे।

Narendra Modi Pryagraj UP

बुंदेलखंड के लोगों में मोदी को सुनने का खासा उत्साह दिखाई दिया। जनसभा स्थल को 48 ब्लॉक में बांटकर बैठने की व्यवस्था की गई थी।

छोटे किसान अब नहीं रहेंगे साहूकारों पर निर्भर : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम-किसान के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से लैस करने की दिशा में सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम का जिक्र करते हुए कहा कि छोटे किसानों को अब कर्ज के लिए साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “बैंक से सस्ता और आसान कर्ज मिलने से आपको अब कर्ज के लिए इधर-उधर कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।”


मोदी सरकार की अति महत्वाकांक्षी व किसान हितैषी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की पहली वर्षगांठ पर यहां आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने यहां पीएम-किसान के कुछ लाभार्थियों को सांकेतिक तौर पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी बांटे। इस मौके पर देशभर में बैंकों की 28,000 शाखाओं में किसानों को केसीसी बांटने का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Narendra Modi Pryagraj UP

पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थी को सालाना मिलने वाली 6,000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में दिया जाता है, जिसका लाभ देश के करीब 8.52 करोड़ किसानों को मिलने लगा है।

Narendra Modi Pryagraj UP

प्रधानमंत्री ने कहा, “पीएम-किसान के सभी लाभार्थियों को केसीसी की सुविधा देने की कोशिश जारी है। अभी करीब पौने दो करोड़ लाभार्थी इससे वंचित है। इस अंतर को भरने के लिए 15 दिनों का एक विशेष अभियान चलाया गया और 40 लाख से अधिक किसानों को केसीसी से जोड़ा गया।”