newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Scored A Hat-Trick Of Victory : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, राहुल गांधी ने भी रायबरेली में गाड़ा झंडा

PM Narendra Modi Scored A Hat-Trick Of Victory : नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर बीएसपी के अतहर जमाल लारी रहे जिनको कुल 33 हजार 766 वोट मिले। दूसरी तरफ रायबरेली से राहुल गांधी ने साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर बीएसपी के अतहर जमाल लारी रहे जिनको कुल 33 हजार 766 वोट मिले। वाराणसी में पीएम मोदी की जीत को लेकर पार्टी और बीजेपी समर्थक पूरी तरह से आश्वस्त थे।

कांग्रेस को समाजवादी पार्टी का साथ मिलने के बाद भी यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय कुछ खास नहीं कर सके। वोटरों ने खुलकर बीजेपी को सपोर्ट किया और प्रधानमंत्री ने काशी से जीत की हैट्रिक लगाई। दूसरी तरफ यूपी की एक और हॉट सीट रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराते हुए विरोधियों के मुंह बंद कर दिए हैं। पिछली बार अमेठी सीट से बीजेपी की स्मृति ईरानी के हाथों हारने के बाद कांग्रेस ने काफी जद्दोजहद के बाद राहुल गांधी को अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारा था। राहुल गांधी के लिए रायबरेली से चुनाव जीतना उनकी साख के लिए बहुत जरूरी था।

आपको बता दें कि रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती आई हैं, लेकिन इस बार उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए रायबरेली की जनता के नाम एक भावुक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने चुनाव न लड़ने का कारण बताते हुए रायबरेली के साथ अपने अनुभवों का जिक्र किया था। इसके बाद जब राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन किया तो भी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने जनता से कहा था कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, उम्मीद है आप उसका साथ देंगे और वो आपको कभी निराश नहीं करेगा। वैसे भी रायबरेली को कांग्रेस और गांधी परिवार की पारम्परिक सीट माना जाता है। ऐसे में सोनिया गांधी की इस भावुक अपील का लोगों पर असर हुआ और इसका नतीजा चुनाव परिणाम के रूप में देखने को मिला।