newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री कोलकता की पुनर्निर्मित धरोहर इमारतों को राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को पुनर्निर्मित और नवीनीकरण की गई कोलकता स्थित चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह 11 और 12 जनवरी को दो दिवस की आधिकारिक यात्रा पर कोलकता जा रहे हैं।

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को पुनर्निर्मित और नवीनीकरण की गई कोलकता स्थित चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह 11 और 12 जनवरी को दो दिवस की आधिकारिक यात्रा पर कोलकता जा रहे हैं।

चार धरोहर भवनों में ओल्ड करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेडियर हाउस, मेटकाफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल शामिल हैं। उनका नवीनीकरण केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया है। यहां पुरानी दीर्घाओं को क्यूरेट करने के अलावा नई प्रदर्शनियों के साथ प्रतिष्ठित दीर्घाओं का नवीनीकरण किया गया है।

pm modi happyयह नवीकरण अभ्यास देश के विभिन्न मेट्रो शहरों में प्रतिष्ठित इमारतों के आसपास सांस्कृतिक स्वरूप विकसित करने के लिए मंत्रालय की पहल का हिस्सा है। कोलकता के साथ शुरुआत के बाद अब यह दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और वाराणसी में भी किया जा रहा है।

PM Modi Addressing

शनिवार एवं रविवार को मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड मे कमी को पूरा करने के लिये अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रूपये का चेक भी भेंट करेंगे।