newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में कानपुर के प्रिंस ने मारी बाजी, इतने अंकों के साथ बनें टॉपर

UP Board Result 2022: छात्र अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के पास अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ होनी चाहिए। इस बार यूपी बोर्ड में 5192916 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया था।

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। कानपुर के प्रिंस पटेल ने मारी बाजी सबसे ज्यादा 97. 67 फीसदी अंक हासिल कर बने राज्य के टॉपर। मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा ने दूसरा स्थान हासिल किया। बता दें कि छात्र अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के पास अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ होनी चाहिए। इस बार यूपी बोर्ड में 5192916 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया था।

UP Board Result 2022: 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में शामिल रहे ये छात्र

  • कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर
  • मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर
  • कानपुर नगर की किरण कुशवाहा दूसरे नंबर पर
  • कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर
  • प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर
  • एकता, अथर्व, नैंसी, प्रांशी पांचवें नंबर पर
  • सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर
  • मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर
  • वाराणसी के आशुतोष कुमार आठवें नंबर पर
  • रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर
  • फतेहपुर की रोशनी निषाद नौवें स्थान पर

आपको बता दें कि पूरे राज्य में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 91.69 रहा है। वहीं 85.05 प्रतिशत लड़कों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है। लड़कों की तुलना में 6.44 प्रतिशत अधिक लड़कियों ने सफलता हासिल की है।

यूपी बोर्ड की दसवीं की रिजल्ट जारी होने के बाद अब कुछ ही देर में यूपी बोर्ड की 12वीं के भी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि 12वीं के नतीजे आने के बाद ही छात्र अपने मनपसंद कॉलेजों में दाखिला ले पाएंगे।