भड़काऊ बयानों के जिम्मेदार और मासूमों की मौत के आरोपी के लिए पसीजा प्रियंका गांधी का दिल, योगी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी डॉ कफील खान की रिहाई की वकालत कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।

Avatar Written by: July 30, 2020 3:44 pm
Priyanka Gandhi

लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी डॉ कफील खान की रिहाई की वकालत कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में प्रियंका ने लिखा है कि सरकार संवेदनशीलता का परिचय दे और डॉ कफील को न्याय मिले।

Priyanka Gandhi

प्रियंका ने अपने लेटर में लिखा, ”मुख्‍यमंत्री महोदय, इस पत्र के माध्‍यम से डॉक्‍टर कफील खान का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं। ये अब तक लगभग 450 से ज्‍यादा दिन जेल में गुजार चुके हैं। डॉ कफील ने कठिन परिसिथतियों में निस्‍वार्थ भाव से लोगों से लोगों की सेवा की है।”

 Priyanka Gandhi wrote letter to CM Yogi

अपने लेटर में उन्‍होंने आगे लिखा, ”मुझे उम्‍मीद है कि आप संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ. कफील को न्‍याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। मुझे आशा है कि गुरु गोरखनाथ जी की यह सही आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए प्रेरित करेगी। लेटर का अंत उन्‍होंने इस संदेश से किया है। मन में रहिणों, भेद न कहिणों, बोलिबा अमृत वाणी, अगिला अगनी होईया हे अवधू आपणा होइबा पाणी। इसका मतलब है किसी से भेद न करो, मीठीक वाणी बोले, यदि आपके सामने वाला आग बनकर जला रहा तो तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो।

kafeel khan 2

आपको बता दें कि अगस्‍त 2017 में जब डॉ. कफील गोरखपुर अस्‍पताल में ड्यूटी पर थे तब अचानक ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई खत्‍म होने से आईसीयू विभाग में भर्ती कई नवजात और बच्‍चों की जान चली गई थी। उस वक्‍त डॉ कफील ने बाहर से ऑ‍क्‍सीजन सिंलेडर का इंतजार करके बच्‍चों को बचाने की भरसक कोशिश की। मीडिया ने उनके इस काम की भरपूर सराहना की थी हालांकि इसके बाद कफील को विभागीय लापरवाही और भ्रष्‍टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया था, उन्‍हें कई माह जेल में भी गुजारने पड़े थे।

Latest