पुडुचेरी के मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

अस्पताल ने कहा कि परामर्श के इच्छुक पंजीकृत मरीज 04132298200 पर कॉल कर सकते हैं और सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच मिलने के समय के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

Avatar Written by: April 24, 2020 3:59 pm
Puducherry cm CORONA test

नई दिल्ली। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और कुछ सांसदों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री व कुछ सांसदों के नमूने लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली है। इस बीच जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर), पुडुचेरी ने शुक्रवार से छुट्टी पाए मरीजों के लिए टेलीफोन परामर्श की घोषणा की।

Puducherry cm
अस्पताल ने कहा कि परामर्श के इच्छुक पंजीकृत मरीज 04132298200 पर कॉल कर सकते हैं और सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच मिलने के समय के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा जेआईपीएमईआर नए रोगियों के संबंध में भी आवश्यक व्यवस्था करने की प्रक्रिया में है।

Puducherry cm CORONA test

इससे पहले पुडुचेरी विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंडू समेत सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को कोरोना टेस्ट कराया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की एक टीम ने विधानसभा परिसर में एक विशेष शिविर में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी समेत सभी नेताओं के नमूने एकत्रित किए थे।मुख्यमंत्री कार्यालय से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुडुचेरी विधानसभा के दो सदस्य उन लोगों में से थे जो टेस्ट के लिए मुकर गए थे।

Jammu Kashmir Corona icon

आपको बता दें कि गुरुवार तक पुडुचेरी में कोरोना वायरस के अब तक कुल 7 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है।

Latest