newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पुणे : क्वारंटाइन सेंटर में 60 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रख रही है। ऐसे में क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को अकेलापन अंदर ही अंदर खा रहा है। इसी वजह से लोग या तो क्वारंटीन सेंटर से भाग जाते है या अपनी जान दे देते है।

पुणे। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रख रही है। ऐसे में क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को अकेलापन अंदर ही अंदर खा रहा है। इसी वजह से लोग या तो क्वारंटीन सेंटर से भाग जाते है या अपनी जान दे देते है। हाल ही में ऐसा ही मामला पुणे के कोंढवा में देखने को मिला। जहां 60 वर्षीय व्यक्ति ने क्वारंटीन सेंटर में आत्महत्या कर ली।

बता दें कि मृतक और उसके बेटे का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उन्हें पुणे नगर निगम के क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया। वहीं 60 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। पुणे पुलिस ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

देश में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 4.39 लाख मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीज की संख्या 2,59 लाख रह गई है।