newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: CM बनते ही चन्नी का बड़ा ऐलान, बिजली बिल किया माफ, किसानों को लेकर कही ये बड़ी बात…

Punjab: इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक क्रांतिकारी नेता हैं। चरणजीत चन्नी ने खुद के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं खुद एक रिक्शा चालक रहा हूं। आज मुझे मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की जनता का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

नई दिल्ली। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पदभार ग्रहण करते ही अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कई मसलों पर अपनी राय रखी। ये वो मसले रहें जो आने वाले दिनों में उनकी राजनीतिक दिशा व दशा तय करेंगे। एक तरफ जहां उन्होंने अपने इस ऐलान से पंजाब में अपने लिए सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को निराश कर दिया तो, वहीं उन्होंने तकरीबन एक वर्ष से देश के सबसे ज्वलंत मुद्दों में से एक कृषि कानूनों को लेकर भी अपनी राय रखी है। इन मसलों को लेकर रखे गए उनके यह विचार आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके लिए राजनीतिक दिशा व दशा तय करेंगे। आइए, जानते हैं कि आखिर उन्होंने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में क्या कुछ कहा?

चन्नी ने कैसे कर दिया ‘आप’ को निराश

अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद चरणजीत चन्नी ने कहा कि, ‘हम प्रदेश के लोगों को फ्री बिजली और पानी देंगे’। बेशक, उनके इस ऐलान से प्रदेश की जनता हर्षित हो रही हो, लेकिन पिछले कुछ माह से पंजाब में अपने लिए सियासी जमीन तलाश रही ‘आम आदमी पार्टी’ का निराश होना स्वाभाविक है, क्योंकि ‘आप’ ने भी पंजाब की जनता को रिझाने के लिए ऐलान कर दिया था कि ‘अगर पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने में कामयाब रहती है, तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त बिजली और पानी दिया जाएगा।

कृषि कानून को लेकर रखी ऐसी राय

आमतौर पर कृषि कानूनों को लेकर इस तरह की बातें कही जाती रही हैं कि आखिर इस आंदोलन में पंजाब के किसान ही क्यों हिस्सा ले रहे हैं? क्या यह कानून महज पंजाब के किसानों को ही प्रभावित करेगा, लेकिन हमेशा से ही इन सवालों को सिरे से खारिज कर दिया जाता रहा है, लेकिन अब जब पंजाब में सत्ता परिवर्तन हो चुका है, तो ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि आखिर पंजाब के नए मुखिया इस पूरे मसले पर क्या कुछ राय रखते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में कृषि कानूनों को लेकर साफ कह दिया है कि हम किसानों संग मिलकर केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे। हम किसानों का पक्ष लेते हुए उनकी आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि, ‘विगत एक वर्ष से हमारे किसान भाई सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विडंबना देखिए कि केंद्र सरकार लगातार उनकी आवाज को अनसुना कर रही है’। उन्होंने कहा कि, ‘पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है। हम किसानों की आवाज को केंद्र तक पहुंचाने का काम करेंगे’।

channi

कांग्रेस का जताया आभार

इसके अलावा उन्होंने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पार्टी ने मुझ जैसे सामान्य से व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य दिया है। बता दें कि वर्तमान में ऐसा कोई भी राज्य नहीं है, जहां कोई दलित चेहरा मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हो, लिहाजा कांग्रेस के इस कदम को पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक चुनावी स्टंट के रूप में देखा जा रहा है, जो अगर कामयाब रहा, तो यह उसे पंजाब के साथ-साथ अन्य सूबों में सियासी फायदा पहुंचाने में मददगार साबित हो सकता है।

राहुल गांधी के नाम बांधे तारीफों के पुल

इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक क्रांतिकारी नेता हैं। चरणजीत चन्नी ने खुद के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं खुद एक रिक्शा चालक रहा हूं। आज मुझे मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की जनता का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।