newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: खालिस्तान समर्थक ब्रिटिश सांसद से मुलाकात कर निशाने पर CM भगवंत मान, बीजेपी ने पूछा- क्या आप भी…

ढेसी ने पिछले हफ्ते ही भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद ढेसी ने कहा था कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जिस गर्मजोशी से चंडीगढ़ के अपने आवास पर स्वागत किया, उसके लिए वो आभारी हैं।

नई दिल्ली। पहले खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी AAP ने उसके जरिए रकम बटोरकर पंजाब में चुनाव लड़ा। अब पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के ही भगवंत मान उस ब्रिटिश सांसद से मुलाकात कर सवालों के घेरे में हैं, जो खालिस्तान और अलगाववाद का समर्थक है। इस ब्रिटिश सांसद का नाम तनमनजीत सिंह ढेसी है। बीजेपी के नेता और पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) जेजे सिंह ने मान और तनमनजीत की मुलाकात पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को साफ करना चाहिए कि क्या वो ब्रिटिश सांसद के अलगाववादी समर्थक रवैये और भारत विरोधी विचारों को मानती है।

bhagwant with dhesi

बता दें कि ढेसी ने पिछले हफ्ते ही भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद ढेसी ने कहा था कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जिस गर्मजोशी से चंडीगढ़ के अपने आवास पर स्वागत किया, उसके लिए वो आभारी हैं। ढेसी ने ये भी कहा था कि भगवंत मान से उन्होंने पंजाब की तरक्की को देखने के लिए विदेश में बसे यहां के लोगों की उम्मीदों और इच्छाओं पर भी बात की है। ढेसी ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद हैं।

Modi Bhagwant Mann

इस पर जेजे सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब में आप की सरकार लेबर पार्टी के सांसद का जमकर स्वागत कर रही है। जिसके विचार अलगाववाद के समर्थक और भारत विरोधी हैं। जेजे सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को बताना चाहिए कि क्या वो कश्मीर और अन्य मुद्दों पर ढेसी के देश विरोधी विचारों को मानती है। जेजे सिंह ने ये मांग भी की है कि मान बताएं कि ढेसी से मुलाकात में क्या बातें हुईं और पंजाब की सरकार ने क्या ब्रिटिश सांसद से कोई वादे किए। बता दें कि ढेसी खालिस्तान के समर्थक रहे हैं और जम्मू-कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने पर मोदी सरकार की आलोचना भी की थी।