newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: कोरोना के बढ़ते मामलों से पंजाब सरकार परेशान, राज्य में नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान

Punjab: राज्य में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलों की वजह से पंजाब (Punjab) की कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amrinder Singh) सरकार कुछ ज्यादा ही परेशान नजर आ रही है। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू (Night Curfew)का ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू दिसंबर की पहली तारीख से लागू होगा।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का प्रसार तेजी से देश के कई राज्यों में हो रहा है। एक दौर गुजर जाने के बाद कोरोना की फिर से वापसी हुई है। दिल्ली, केरल, महारष्ट्र जैसे राज्यों में तो कोरोना का यह प्रसार इतना तेज हो गया है कि उसने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में जहां एक तरफ संक्रमण का आंकड़ा थोड़ा कम दिख रहा था और रिकवरी बेहतर नजर आ रही थी। वहीं अब संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सब के बीच कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में यह संकेत दे दिए थे कि अब देश में लॉकडाउन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि कई राज्यों में एहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार कुछ ज्यादा ही परेशान नजर आ रही है। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू दिसंबर की पहली तारीख से लागू होगा। इसके साथ ही यह भी आदेश जारी किया गया है कि पूरे राज्य में मास्क नहीं पहनने और राज्य सरकार के द्वारा नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करनेवालों को 1000 रुपए का जुर्माना बी भरना होगा। पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर यह फैसला किया गया है कि प्रदेश के सभी कस्बों और शहरों में पहली दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगेगा जिसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक यह पाबंदी रहेगी।

Coronavirus

राज्य में फिलहाल 6834 कोरोना एक्टिव मामले हैं और अबतक कुल 147665 कोरोना केस आ चुके हैं लेकिन उनमें 136178 लोग ठीक भी हुए हैं, हालांकि कोरोना की वजह से पंजाब में अबतक 4653 लोगों की जान भी गई है।

amrinder-singh

पंजाब सरकार ने कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में सभी होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हाल रात 9.30 बजे बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही इसी आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रदेश में 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। राज्य सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर जारी की गई एडवायजरी में यह भी कहा गया है कि सरकार के इन आदेशों का जो लोग पालन नहीं करेंगे उसके लिए जुर्माने की राशि 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है। आदेश की मानें तो अब मतलब साफ है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क नहीं पहनने पर भी जुर्माने को बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है। वहीं राज्य सरकार ने इसी आदेश में कहा है कि 15 दिसंबर को इस आदेश की फिर से समीक्षा की जाएगी और फिर आगे के आदेश के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी।

Corona PPE Kit

वहीं कोरोना के मरीजों की राज्य में बढ़ रही संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश गिया है कि तुरंत प्रभाव से जरूरत के हिसाब से स्टाफ की भर्ती की जाए। सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे चौथे और पांचवें वर्ष के छात्रों को भी बैकअप स्टाफ के तौर पर तैयार रखा जाए।

Capitan Amrinder Singh Punjab

इसके साथ ही कोरोना के प्रसार की जांच के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही तेजी से टेस्टिंग को बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। अभी राज्य में रोजाना 25 हजार टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरी तरह से लागू करने का निर्देश देने के साथ इस संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। वहीं सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया है कि राज्य भर के जिला अस्पतालों में 24 घंटे टेस्टिंग की सुविधा मुहैया होनी चाहिए।