newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

How to Crack UPSC: पढ़ाई-लिखाई छोड़िए, IAS-IPS बनना है तो इंस्टाग्राम रील्स देखिए..लोग क्यों कह रहे ऐसा?

नई दिल्ली। यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। देश के लाखों युवा ये परीक्षा पास करने के लिए सालों साल जी तोड़ मेहनत करते हैं तब भी उनके यूपीएससी क्रैक करने की 100 फीसदी गारंटी नहीं होती। कुछ युवा तो Attempts करते करते इतने हार जाते हैं कि थक कर …

नई दिल्ली। यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। देश के लाखों युवा ये परीक्षा पास करने के लिए सालों साल जी तोड़ मेहनत करते हैं तब भी उनके यूपीएससी क्रैक करने की 100 फीसदी गारंटी नहीं होती। कुछ युवा तो Attempts करते करते इतने हार जाते हैं कि थक कर मैदान छोड़ देते हैं। ऐसे में अगर मैं आप से कहूं कि आपको यूपीएससी पास करके आईएएस या आईपीएस अफसर बनने के लिए ज्यादा पढ़ाई-लिखाई करने की नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर रील्स देखने की ज़रूरत है तो आप सोचेंगे कि भई ये किस तरह की बात हुई। भला, इंस्टाग्राम रील्स देखकर कोई कैसे आईएएस या आईपीएस बन सकता है! लेकिन जनाब सोशल मीडिया पर तो लोग यही कहते दिख रहे हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं इस खबर में, असल में, UPSC की सिविल सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स एग्जाम रविवार को हुआ, जिसमें लाखों छात्र शामिल हुए। वैसे तो हर बार UPSC की परीक्षा खास ही रहती है, लेकिन इस बार इसमें एक सवाल बड़ा दिलचस्प आया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। इस सवाल को लेकर एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी की थी, जो वायरल हो गई। अब ये सवाल क्या था ये भी जान लीजिए, सवाल था कि – ‘कभी-कभी समाचारों में लिखे गए शब्द ‘गुच्छी’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए’..

1- ये एक फंगस है।

2- ये कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है।

3- उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय की तलहटी में इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती की जाती है।
उत्तर के विकल्प-

(A) केवल 1

(b) केवल 3

(c) 1 और 2

(d) 2 और 3

परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्रों ने इस सवाल का जवाब तलाशना शुरू किया, तो उनको रुबीना दिलैक की एक पोस्ट दिख गई, जो 28 जून 2020 की है।उन्होंने उस वक्त एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो गुच्छी मशरूम खाती नजर आ रही हैं। उसके साथ ही उन्होंने लिखा कि सबसे दुर्लभ और सबसे स्वादिष्ट गुच्छी मशरूम। सबसे महंगा मशरूम और ये केवल हिमालय में पाए जाते हैं। UPSC क्वेशचन पेपर के साथ लोग रुबीना की पोस्ट शेयर कर रहे हैं..एक शख्स ने दोनों फोटो का कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा कि रील्स देखो और IAS बन जाओ। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा कि UPSC भी संकेत दे रहा है कि तुम लोग अब इंस्टाग्राम रील्स देखनी शुरू कर दो।  एक अन्य यूजर ने लिखा कि घर वाले कहते थे कि दिनभर रील्स देख कर परीक्षा पास नहीं कर पाएगा, उनको जवाब देने का वक्त अब आ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

तो अब आपको बताते हैं कि क्या था इस सवाल का सही जवाब। अब आप में से जिन लोगों ने भी बायोलॉजी पढ़ी है वो ये जरूर जानते होंगे कि गुच्छी एक मशरूम है और मशरूम को फंगस माना जाता है। ऐसे में इस सवाल का पहला कथन ही सही होगा। वहीं दूसरा कथन है कि ये कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है, तो ये भी सही बात है। ऐसे में दूसरा कथन भी सही होगा। वहीं तीसरा कथन है कि इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती होती है, जोकि गलत है। ये प्राकृतिक रूप से हिमालय में उगती है। ऐसे में ऑप्शन (C) ही इसका सही जवाब है।