newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RSS की पत्रिका में काम करने वाले पत्रकार को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, यूपी पुलिस ने दर्ज किया मामला

हालांकि, पत्रकार निशांत ने पूरे मामले की शिकायत गाजियाबाद स्थित पुलिस थाने में दर्ज करवा दी है। इसके साथ ही उन्होंने वे सभी ट्वीट और मैसेज साझा किए हैं, जो कि उन्होंने बीते दिनों हिंदुत्ववादी संगठनों के समर्थन में किए थे। इस बीच उन्होंने कांग्रेस के विरोध में किया गया अपन ट्वीट भी साझा किया है। उधऱ, पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पत्रिका आर्गनाइजर में काम करने वाले पत्रकर निशांत को वाट्सएप पर सिर-तन-से-जुदा करने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने वाट्सएप मैसेज में कहा कि इस्लाम के खिलाफ दुष्प्रचार बंद करो और जिस तरह तुम हिंदुत्ववादी संगठनों का समर्थन कर रहो हो, उनका गुणगान मत करो, अन्यथा तुम्हें आगामी दिनों में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इतना ही नहीं, मैसेज देने वाले ने अपने संदेश में महाराष्ट्र के उमेश कोल्हे से लेकर उन सभी लोगों का जिक्र किया गया है, जिन्हें बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर के बयान का समर्थन करने पर अपनी जन गंवानी पड़ी है।

हालांकि, पत्रकार निशांत ने पूरे मामले की शिकायत गाजियाबाद स्थित पुलिस थाने में दर्ज करवा दी है। इसके साथ ही उन्होंने वे सभी ट्वीट और मैसेज साझा किए हैं, जो कि उन्होंने बीते दिनों हिंदुत्ववादी संगठनों के समर्थन में किए थे। इस बीच उन्होंने कांग्रेस के विरोध में किया गया अपन ट्वीट भी साझा किया है। उधऱ, पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।

इसका सभी को इंतजार रहेगा। इतना ही नहीं, पत्रकार निशांत को धमकी देने वालों ने कहा कि उन्हें उसकी हर गतिविधियों के बारे में पता है, वो क्या करता है, और क्या नहीं करता है, कहां जाता है और किन-किन मुद्दों पर बोलता और लिखता है। निशांत हिंदुत्व के पक्ष में लिखने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि इस बीच जैसे ही निशांत ने धमकी भरे मैसेज देने वालों से जबाब मांगना चाहा है, तो उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है , लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि वे निशांत के बारे में सबकुछ जानते हैं। निशांत को यह मैसेज विगत 10 सितंबर को भेजा गया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि बीते एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उनके विरोध में विशेष समुदाय की लोगों के बीच रोष देखने को मिला था। उधर, पार्टी ने नुपुर को निष्काषित कर दिया था। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर के बयान को लेकर उन पर तल्ख टिप्पणी की थी। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि आज देश आपकी वजह से जल रहा है। मालूम हो कि नूपुर की टिप्पणी के बाद जिन लोगों ने उनका समर्थन किया था, उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी थी।