newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुंह पर स्याही फेंके जाने के बाद सोमनाथ भारती को मिली सलाखें, 14 दिनों के लिए भेजे गए जेल

Somnath Bharti: हाल ही में सोमनाथ भारती(Somanth Bharti) ने अमेठी में एक विवादित बयान था कि ‘उत्तर प्रदेश(UP) के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ सोमनाथ भारती के इस बयान के बाद जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दौर पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के लिए सोमवार का दिन बेहद खराब रहा। रायबरेली पहुंचे सोमनाथ भारती और पुलिस के बीच माहौल तब बिगड़ गया जब, उनके और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसी नोकझोंक के बीच सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई। जिसके बाद सोमनाथ भारती खुद स्याही फेंकने वाले के पीछे दौ़ड़ पड़े। हालांकि पुलिस ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से सोमनाथ भारती को हिरासत में ले लिया। बता दें कि दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने के उद्देश्य से वहां 2022 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान किया था। बता दें कि हाल ही में सोमनाथ भारती ने अमेठी में एक विवादित बयान था कि ‘उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ सोमनाथ भारती के इस बयान के बाद जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि विवादित बयान के मामले में सोमनाथ भारती को कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आप विधायक को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस मामले में एमपी-एमएलए जज पीके जयंत ने भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है।

सोमनाथ भारती पर यूपी में हुई इस कार्रवाई को लेकर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट में लिखा कि, “आदित्यनाथ सरकार की तानाशाही चरम पर है आम आदमी पार्टी ने स्कूल, अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ जी ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया पूर्व मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।”