रक्षामंत्री के बयान पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, चीन के साथ विवाद पर पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में हो गए ट्रोल…

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन (India and China) के बीच जारी तनाव पर मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने लोकसभा में बयान दिया।

Avatar Written by: September 15, 2020 6:44 pm
Rahul Gandhi

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन (India and China) के बीच जारी तनाव पर मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने लोकसभा में बयान दिया। रक्षामंत्री राजनाथ के बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है। हालांकि चीन के साथ विवाद पर पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में राहुल गांधी एक बार फिर ट्रोल हो गए है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, रक्षामंत्री के बयान से साफ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया।

Rajnath Singh

मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, रक्षामंत्री के बयान से साफ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया। हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा। लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के खिलाफ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की जमीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत।

हालांकि पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद ट्विटर पर घिर गए। यूजर्स ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें आड़े हाथों ले लिया। एक यूजर ने लिखा, पहले पार्टी को तो गिरने से बचाओ देश के बारे में बाद में सोचना, जो डर के मारे खुद गायब हो जाता है वो देश बचायेगा थोड़ा और समय मिला होता तो अक्साई चीन जैसे सियाचिन को भी बेच देता।

गौरतलब है कि लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में चीन के साथ गतिरोध के बीच मंगलवार को राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि वहां हम चुनौती का सामना कर रहे हैं लेकिन हमारे सशस्त्र बल देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए डटकर खड़े हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि इस सदन को प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि यह सदन और सारा देश सशस्त्र बलों के साथ है जो देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए डटकर खडे़ हैं। उन्होंने कहा कि भारत, चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने को प्रतिबद्ध है।