newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi पर राहुल गांधी का वार, कहा- राज्यों को देने के लिए GST का पैसा नहीं, लेकिन खरीद रहे हैं करोड़ों का प्लेन

Rahul Gandhi attack on PM Modi: दरअसल जीएसटी(GST) पास होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को जीएसटी कलेक्शन का हिस्सा देने की बात कही गई थी।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सोमवार को मोदी सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। बता दें कि राहुल ने केंद्र द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी राजस्व को लेकर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को घेरा। राहुल का आरोप है कि, पहले केंद्र सरकार ने राजस्व देने का वादा किया, लेकिन जब अर्थव्यवस्था ठप हो गई तो अब केंद्र अपने वादे से मुकर रहा है। दरअसल जीएसटी पास होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को जीएसटी कलेक्शन का हिस्सा देने की बात कही गई थी। लेकिन काफी वक्त तक कुछ राज्यों का कलेक्शन केंद्र के पास अटका रहा। उसके बाद जब कोरोना का संकट, जीडीपी में गिरावट आई तो ये संकट गहराता गया।

Rahul Gandhi And Narendra Modi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि आपके मुख्यमंत्री आपका भविष्य नरेंद्र मोदी के पास क्यों गिरवी रख रहे हैं? राहुल ने अपने ट्वीट में इन बातों को उठाया… केंद्र सरकार ने राज्यों से जीएसटी राजस्व देने का वादा किया
• कोरोना संकट और पीएम मोदी की वजह से अर्थव्यवस्था ठप हो गई
• पीएम मोदी ने 1.4 लाख करोड़ का टैक्स कट कॉरपोरेट को दिया, खुद के लिए 8400 करोड़ के दो प्लेन खरीदे
• अब केंद्र के पास राज्यों को देने के लिए पैसा नहीं है
• वित्त मंत्री राज्यों को कहती हैं कि उधार लीजिए

Rahul Gandhi Tweet on modi

बता दें कि राज्यों की तरफ से केंद्र सरकार पर पैसे के लिए जब दबाव बनाया गया तो केंद्र सरकार की तरफ से उधार लेने की बात कही गई, ताकि राज्य अपना खर्च चला सकें। इस मसले पर जीएसटी बैठक में रार हो चुकी है, कई राज्य केंद्र का विरोध कर चुके हैं। ऐसे में आने वाली कुछ जीएसटी काउंसिल की बैठकों में इस मसले पर आर-पार की जंग छिड़ सकती है।