newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी का भाजपा-RSS पर वार, कहा फेसबुक- वॉट्सऐप की मदद से फैलाते हैं फेक न्यूज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा, आरएसएस भारत में फेसबुक (Facebook) और वॉट्सऐप (Whatsapp) को नियंत्रित करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा और आरएसएस का भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप पर कब्जा है। वे इसके जरिये फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं। वे इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं।’ अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट को भी शेयर किया है।

असल में, फेसबुक के कर्मचारियों के हवाले रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में ऐसे कई लोग हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वर्चुअल दुनिया में नफरत वाली पोस्ट करने से असली दुनिया में हिंसा और तनाव बढ़ता है। पिछले दिनों अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने फेसबुक के कर्मचारियों के हवाले से एक रिपोर्ट शेयर की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में कई लोग ऐसे हैं जो सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने एक ट्वीट से केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने ट्वीट में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार को कायर तक बता डाला। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि इस कायरता की ही वजह से चीन भारत की जमीन लेने की हिम्मत कर सका है।

Rahul Gandhi
राहुल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री के सिवा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है। जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’

Rahul Gandhi tweet china