राहुल ने PM मोदी को बताया डरपोक, कहा- भारत की जमीन चीन को पकड़ाई तो लोगों ने कर दी जमकर खिचाईं

China Standoff: राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है।

Avatar Written by: February 12, 2021 9:35 am

नई दिल्ली। शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने चीन मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। इतना ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार चीन के सामने झुक गई और भारत की जमीन चीन को सौंप दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है। मोदी जी इसका जवाब दें। मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। बता दें कि गुरुवार को कृषि कानून के मसले पर राहुल में लोकसभा में भाषण दिया था और बजट पर बोलने से इनकार कर दिया था।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते। वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं। वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं। भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं।

हालांकि राहुल गांधी का ये बयान लोगों को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस सांसद की जमकर खिचाईं कर डाली। एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अरे कोई इसे अपडेट दो कि चीन वापस जा रहा है’।