newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर राहुल गांधी का तंज, कहा कोरोना की मुफ्त वैक्सीन के लिए पता करें आपके राज्य में चुनाव कब है?

Congress: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में इस बयान का मजाक उड़ाया और इसे झूठा चुनावी वादा बताया। वहीं भाजपा के मुफ्त वैक्सीन के वादे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भारत के चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह चुनावी वादे पर ध्यान दें और सीतारमण और बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करें।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणापत्र जारी कर दिया। इसके बाद भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे जद(यू) की तरफ से भी घोषणापत्र जारी किया गया। इस घोषणापत्र को जारी करते समय भाजपा के द्वारा किए गए वादे का समर्थन करते भी जद(यू) के नेता दिखाई दिए। जहां एक तरफ बिहार चुनाव के लिए जारी विजन डॉक्यूमेंट में बीजेपी ने फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा किया तो वहीं तमाम राजनीतिक दलों को उससे आपत्ति होने लगी। अब भाजपा के द्वारा मुफ्त वैक्सीन का वादा विवाद का रूप ले चुका है। यह विवाद चुनाव आयोग तक पहुंच चुका है। कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने इस वादे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और चुनाव आयोग से बीजेपी और वित्त मंत्री के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश कर रहे हैं।

rahul gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में इस बयान का मजाक उड़ाया और इसे झूठा चुनावी वादा बताया। वहीं भाजपा के मुफ्त वैक्सीन के वादे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भारत के चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह चुनावी वादे पर ध्यान दें और सीतारमण और बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करें।


राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मोदी सरकार पर बिहार को मुफ्त कोविड वैक्सीन देने के वादे पर हमला बोला है। वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है। ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें।”


वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बीजेपी के इस वादे पर तंज कसते हुए एक ट्वीट लिखा, जिसमें उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के प्रसिद्ध नारे की तर्ज पर अपने ट्वीट में लिखा कि “तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें वैक्सीन…” थरूर ने आगे लिखा, “कैसी डर पैदा करने वाली कुटिलता है! क्या इलेक्शन कमीशन इनको और किनारे पर अटकी इनकी बेशर्म सरकार को टोकेगा।”

Rahul Gandhi

इसके अलावा बिहार में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने पटना में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुफ्त वैक्सीन के वादे को बिहार की जनता का अपमान बताया। सुरजेवाला ने कहा, “मोदी जी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में हाल ही में भारत के लोगों से कहा था कि टीका लगने में एक और साल लगेगा, लेकिन बिहार में उनके नेता हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हर कोई जानता है कि बिहार में महामारी के दौरान क्या हुआ था, जिसमें हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं।”