राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर फिर पूछा सवाल, रविशंकर प्रसाद से मिला जवाब

राहुल गांधी पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा। राहुल के एक पूराने ट्वीट को शेयर करते हुए कानून मंत्री ने अपान जवाब लिखा।

Avatar Written by: June 12, 2020 4:38 pm

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच लगातार राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आते हैं। राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी इस मामले को लेकर सरकार से सवाल करते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर राहुल गांधी पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा। राहुल के एक पूराने ट्वीट को शेयर करते हुए कानून मंत्री ने अपान जवाब लिखा।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री से संवेदनशील चीन सीमा मुद्दों के बारे में सार्वजनिक तथ्यों को साझा करने के लिए कह रहे हैं। मुझे लगता है कि राहुल जी के पास एक समानांतर सूचना प्रणाली है। क्या वह डोकलाम संकट के दौरान चीनी दूत से नहीं मिले थे? शुरू में उन्‍होंने इससे मना कर दिया गया लेकिन सार्वजनिक रूप से हंगामा करने के बाद इसे स्वीकार कर लिया था।’


इससे पहले भी चीन मुद्दे पर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया था। पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बयान दिया था कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।


उन्होंने ट्वीट किया, ‘लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए। इस बीच, प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।’ इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करके कहा था कि “राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर भी ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। लेकिन वो वहीं इंसान हैं जिन्होंने जिन्होंने बालाकोट हवाई हमले और 2016 के उरी हमले के बाद सबूत मांगे थे।”