New Row Of Rahul: एक और विवाद में घिरे राहुल गांधी, टाइगर रिजर्व में नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप

केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के साथ कांग्रेस के नेता रिजिल मकुट्टी दिखे थे। मकुट्टी केरल युवा कांग्रेस के नेता हैं। उन्होंने साल 2017 में बीफ पर प्रतिबंध के खिलाफ सड़क पर बछड़े को काटा था। केरल में ही राहुल गांधी एक ईसाई पादरी से मिले थे। उस मुलाकात का एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हुआ था। इस वीडियो में पादरी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलते दिखे थे और यीशु मसीह को अकेला ईश्वर बता रहे थे।

Avatar Written by: October 2, 2022 11:26 am
Rahul Gandhi

बेंगलुरु। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब तीसरे विवाद में घिर गए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने नियमों का उल्लंघन कर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में राहुल से मुलाकात की। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से टाइगर रिजर्व के काफी भीतर मुलाकात की। पार्टी ने कर्नाटक के वन विभाग अफसरों से सिद्धारमैया और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पहले भी राहुल गांधी दो बार अपनी यात्रा के दौरान विवादों में घिरे थे। दोनों ही मामले केरल में हुए थे।

केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के साथ कांग्रेस के नेता रिजिल मकुट्टी दिखे थे। मकुट्टी केरल युवा कांग्रेस के नेता हैं। उन्होंने साल 2017 में बीफ पर प्रतिबंध के खिलाफ सड़क पर बछड़े को काटा था। इसके बाद हायतौबा मचने पर रिजिल को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित भी कर दिया था। अब राहुल के साथ रिजिल के देखे जाने पर भी बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा था। बीजेपी ने कहा था कि रिजिल मकुट्टी के साथ राहुल गांधी के दिखने से साफ हो गया है कि कांग्रेस अपनी हिंदू विरोधी नफरत को छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रही है।

rahul and rijil mukatty

इससे पहले केरल में ही राहुल गांधी एक ईसाई पादरी से मिले थे। उस मुलाकात का एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हुआ था। इस वीडियो में पादरी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलते दिखे थे और यीशु मसीह को अकेला ईश्वर बता रहे थे। वीडियो में देखा गया था कि राहुल गांधी चुपचाप बैठकर हिंदू धर्म विरोधी पादरी की बातें सुन रहे हैं। बीजेपी ने इस मामले में भी राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए थे।

rahul gandhi with controversial priest