newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब राहुल गांधी का छलका दर्द, कहा महाराष्ट्र में उनकी पार्टी नहीं है डिसिजन मेकर

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो महीने पहले कहा था कि हम 21 दिन में कोरोनावायरस को हरा देंगे, लेकिन अब 60 दिन बाद हमारे देश में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है और लॉकडाउन को हटाया जा रहा है। लॉकडाउन का मकसद पूरी तरह से फेल हो गया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी संकट गहराता जा रहा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ सही नहीं चल रहा है। तीनों ही दलों के नेता भले ही ​स्थिर सरकार होने का दावा कर रहे हों लेकिन पार्टी के अंदर ही विरोध के स्वर उठते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों और प्रवासी मजदूरों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उधर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर कहा है कि हमारी सरकार स्थि​र है और हम साथ खड़े हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है।

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन कर रहे हैं लेकिन फैसला लेने की क्षमता में नहीं हैं। हम पंजाब-छत्तीसगढ़-राजस्थान में फैसला लेने में सक्षम हैं। राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र को भी केंद्र सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए। हम सिर्फ केंद्र सरकार को सुझाव दे सकते हैं, लेकिन सरकार को क्या मानना है वो उनके ऊपर ही है।

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी जहां अपनी सरकार चला रही है, वहां वह बेहतर काम कर रही है। राहुल गांधी का बयान महाराष्ट्र में ‘महा विकास अघाड़ी’ (एमवीए) की सरकार के लिए एक झटका हो सकता है, जहां राजनीति में पहले से ही तनातनी चल रही है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी, हालांकि मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया।

राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को विफल करार दिया। राहुल ने लॉकडाउन के कड़े नियमों में छूट दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि देश को पुन: खोलने की रणनीति क्या है?

उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, “केंद्र सरकार किसानों और श्रमिकों के हाथों में सीधे रुपये देने वाली राज्य सरकारों की मदद नहीं कर रही है।” वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “दो महीने पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि हम 21 दिनों तक कोरोनावायरस (कोविड -19) के खिलाफ युद्ध लड़ने जा रहे हैं और अब 60 दिन हो गए हैं।”

Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता ने कहा, “हम दुनिया के एकमात्र ऐसे देश हैं, जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है और हम लॉकडाउन को हटा रहे हैं। यह स्पष्ट है कि इसके लक्ष्य और उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हुई और यह विफल हो गया है।”