newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रवासी मजदूरों के बाद अब राहुल गांधी ने की टैक्सी ड्राइवर से मुलाकात, पूछा हाल चाल

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा- दिल्ली में ऊबर ड्राइवर परमानंद के साथ अच्छी बातचीत हुई। परमानंद और उनके जैसे अन्य लोगों की समस्याओं को लेकर चर्चा की।’

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर के साथ चर्चा करके उसकी समस्याएं सुनी। मीडिया में आई एक तस्वीर में राहुल गांधी किसी सड़क के किनारे एक टैक्सी ड्राइवर से चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान राहुल ने ड्राइवर से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा और कोरोना संकट-लॉकडाउन पर बात की।

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा- दिल्ली में ऊबर ड्राइवर परमानंद के साथ अच्छी बातचीत हुई। परमानंद और उनके जैसे अन्य लोगों की समस्याओं को लेकर चर्चा की।’ राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वह और ऊबर ड्राइबर कुर्सी पर एक सड़क पर बैठे हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने सुखदेव विहार के पास घर लौटते प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने उनके दर्द को जाना और कैसे लॉकडाउन ने उनको नुकसान पहुंचाया, उसको लेकर चर्चा की।