newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने एक बार फिर फेक न्यूज को किया शेयर, लिखा कुछ ऐसा कि लोग मांगने लगे जवाब…

Rahul Gandhi: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस फेक न्यूज (Fake News) की क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं। जबकि देश के PM 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं। किसे मिले अच्छे दिन?

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद जारी है। इस सब के बीच सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। राहुल गांधी लगातार इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि चीन की सेना ने भारत के 1200 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर रखा है। सेना और सरकार की तरफ से इस बात का खंडन कर दिया गया है। लेकिन राहुल गांधी हैं कि मानते नहीं। अब राहुल गांधी ने एक बार फिर से एक फेक न्यूज की स्क्रीनशॉट लगाते हुए सरकार पर सेना की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। जबकि पीआईबी की तरफ से इसी खबर को आज ही फेक बताया गया है। क्योंकि सेना की तरफ से इस पूरी खबर का खंडन किया गया है। लेकिन राहुल गांधी ने फिर भी इस खबर को शेयर कर सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की जिसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की जमकर आलोचना की जा रही है।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने इस फेक न्यूज की क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं। जबकि देश के PM 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं। किसे मिले अच्छे दिन?

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच अखबार ने किया दावा, फैक्ट चेक में बात निकली झूठी

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़ सी आ गई है। ये फर्जी खबरें खूब वायरल भी होती रहती हैं। ऐसे ही एक अखबार की खबर को फैक्ट चेक के जरिए फर्जी करार दिया गया है। इस पूरे मामले में भारतीय सेना की तरफ से अखबार के दावे को फर्जी करार दिया गया है। सरकारी वेबसाइट प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ने अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट द हिंदू के आर्टिकल के दावे को फर्जी करार दिया है।

द हिंदू ने ये दावा चीनी सैनिकों द्वारा भारत में घुसपैठ को लेकर किया है। सेना ने मीडिया में आई उस रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के उत्तर में फिंगर दो और तीन क्षेत्र में फिर से भारतीय सीमा का अतिक्रमण किया है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मीडिया में इस बारे में आई रिपोर्ट गलत है।

29 अक्टूबर को प्रकाशित द हिंदू के आर्टिकल में दावा किया गया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में पेंगोंग झील के इलाके में घुसपैठ कर ली है। उल्लेखनीय है कि मीडिया में आई एक रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के लद्दाख से पूर्व सांसद थुप्सान छेवांग के हवाले से कहा गया है कि चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के उत्तर में फिंगर दो और तीन क्षेत्र में और आगे बढते हुए भारतीय सीमा का अतिक्रमण किया है और वहां कब्जा जमा लिया है। सेना ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है और कहा है कि वह इसे खारिज करती है।

India china army

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले पांच महीनों से सैन्य गतिरोध बना हुआ है। इसके समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य तथा राजनीतिक स्तर पर निरंतर बातचीत चल रही है लेकिन दोनों पक्षों के अपने रूख पर कायम रहने से अभी तक इसका ठोस हल नहीं निकला है।

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर जमकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।