newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, गोड्से का नाम लेते हुए कह दी ये बात

वायनाड दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक ही है। इसमें कोई अंतर नहीं है।

नई दिल्ली। वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कलपेटा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ‘संविधान बचाओ’ नाम से मार्च निकाला। इस मार्च के बाद राहुल गांधी ने एक सभा में पीएम मोदी और नाथूराम गोड्से को लेकर विवादित बयान दिया।

Samvidhan bachao march rahul gandhi

वायनाड दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक ही है। इसमें कोई अंतर नहीं है। मोदी में हिम्मत नहीं है कि वे कह सकें कि वो गोडसे में आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि, “जिस तरह हमने नाथूराम गोडसे की विचारधारा से लड़ाई लड़ी, ठीक उसी तरह हम मोदी की विचारधारा से लड़ेंगे और मैं आपको 100% बता रहा हूँ, हम जीतने जा रहे हैं।”

Rahul Gandhi Samvidhan bachao

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तानियों को यह साबित करना पड़ रहा है कि वे भारतीय हैं। नरेंद्र मोदी कौन होते हैं यह निर्धारित करने वाले कि मैं भारतीय हूं। उन्हें यह लाइसेंस किसने दिया है कि वे निर्णय करें कि कौन भारतीय है या कौन नहीं है? मैं जानता हूं कि मैं भारतीय हूं। मुझे यह किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है।

Rahul Gandhi Wayanad

राहुल गांधी ने रोजगार और अर्थव्यवस्था के मामले पर भी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि क्या आपने यह नोटिस किया है जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में सवाल करते हैं तो वे ध्यान भटकाने लगते हैं। राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) और राष्ट्रीय संशोधन अधिनियम(सीएए) आपको नौकरियां नहीं देने वाली हैं। जम्मू और कश्मीर की स्थिति और असम का सुलगना लोगों को रोजगार नहीं देगा।