newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- बिना सुरक्षा के किसी भी यूनिवर्सिटी में जाकर दिखाएं

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इस स्थिति को ठीक करने की बजाय नरेंद्र मोदी ध्यान भटकाने और देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता समझती है कि मोदी जी अर्थव्यवस्था, रोजगार और देश के भविष्य के मुद्दों पर विफल हो गए हैं।’’

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो बिनी किसी सुरक्षा के यूनिवर्सिटी में जाएं और छात्रों से बात करें। राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं की आवाज को दबाना नहीं चाहिए। राहुल गांधी ने ये बातें सोमवार को विपक्ष की बैठक के बाद कही।

rahul gandhi

अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था और रोजगार की स्थिति को लेकर युवाओं में गुस्सा और डर है क्योंकि उन्हें अपना भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार का काम देश को रास्ता दिखाने का होता है, लेकिन यह सरकार इसमें नाकाम हो गई है। इसलिए विश्वविद्यालयों, युवाओं और किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

Rahul Gandhi

इसके अलावा राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली में हमारी विचारधारा से मिलती जुलती राजनीतिक पार्टियों के 20 नेता मिले. इस मुलाकात में देश के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। मोदी सरकार के जनता के खिलाफ लिए गए फैसलों पर रणनीति भी तैयार की गई। हम ऐसी घटनाओं का विरोध करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इस स्थिति को ठीक करने की बजाय नरेंद्र मोदी ध्यान भटकाने और देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता समझती है कि मोदी जी अर्थव्यवस्था, रोजगार और देश के भविष्य के मुद्दों पर विफल हो गए हैं।’’ राहुल गांधी ने कहा, ”युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा? हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था कैसे पटरी पर आएगी? इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। रोजगार पर प्रधानमंत्री नहीं बोलते हैं।”