newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-चीन सैन्य हिंसा पर राहुल ने किए पीएम मोदी से सवाल, तो जनता ने ऐसे सिखाया सबक

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजस ने राहुल गांधी खिचाई करते हुए लिखा, भारतीय सेना सक्षम है चीन को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन भारत में बैठे देशद्रोही पाक-चीन प्रेमियों को देश की जनता सबक सिखायेगी।

नई दिल्ली। भारत और चीन के रिश्तों में चल रही तल्खियों के बीच गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं में हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि बस, अब बहुत हुआ। हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं?

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? अब बहुत हो गया। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है। चीन की हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे हुई? हमारी जमीन लेने की उसकी हिम्मत कैसे हुई?’

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजस ने राहुल गांधी खिचाई करते हुए लिखा, भारतीय सेना सक्षम है चीन को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन भारत में बैठे देशद्रोही पाक-चीन प्रेमियों को देश की जनता सबक सिखायेगी।

आपको बता दें कि भारत और चीन के बॉर्डर पर 20 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गुस्सा है। विपक्षी पार्टियां भी लगातार केंद्र सरकार से सवाल कर रही हैं।

Indian China LAC

इससे पहले भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनाव पर अमेरिका का रिएक्शन आया। अमेरिका ने कहा है कि वह लद्दाख सीमा पर जारी इस तनाव की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) के पास भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। भारतीय सेना ने कल एक बयान जारी कर बताया था कि गलवान घाटी के पास 20 जवानों शहीद हुए हैं, हम उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।