newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीमा विवाद पर राजनीति करना राहुल को पड़ गया महंगा, पूछे सरकार से सवाल, मिला जनता से ऐसे करारा जवाब

राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के पीछे हटने और चीनी पक्ष से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से बातचीत को लेकर कुछ सवाल उठाए है।

नई दिल्ली। भारत सरकार की सख्ती से घबराया चीन अब सीमा पर तनाव कम करने पर सहमत हो गए हैं। पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास से भारतीय और चीनी सैनिक दो किलोमीटर पीछे हट गए हैं। बता दें कि यहां पिछले महीने भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जबकि अज्ञात संख्या में चीनी सैनिक भी मारे गए थे।

Indian China LAC

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीमा विवाद को लेकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है। वह लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे है। इसी क्रम में आज राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के पीछे हटने और चीनी पक्ष से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से बातचीत को लेकर कुछ सवाल उठाए है।

Congress Leader Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि है। भारत सरकार का कर्तव्य है कि वो इसकी रक्षा करे।

फिर,

1. यथास्थिति को लेकर दबाव क्यों नहीं डाला गया है?

2. चीन हमारे भूभाग में 20 निहत्थे जवानों की हत्या को सही कैसे ठहरा पा रहा है?

3. गलवान घाटी में हमारी क्षेत्रीय संप्रुभता का जिक्र क्यों नहीं है’

इसके साथ ही उन्होंने अपने इस ट्वीट में अजीत डोभाल और चीनी स्टेट काउंसिलर वांग यी की बातचीत को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जारी किए गए बयान को भी शेयर किया है। हालांकि एक बार फिर राहुल गांधी अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उनका मजाक बनाते हुए कांग्रेस की भी जमकर खिचाई कर डाली।

 

 

सेना की बहादुरी पर सवाल उठाने वाले राहुल पर नड्डा का पलटवार

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल पर पलटवार करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी में शामिल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक भी बैठकों में हिस्सा न लेने पर भाजपा ने निशाना साधा। जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर एक जिम्मेदार नेता की भूमिका के विपरीत आचरण करने वाला बताया है। कहा है कि एक तरफ वह डिफेंस की स्टैंडिंग काउंसिल की बैठकों में भाग नहीं लेते, दूसरी तरफ सेना का मनोबल गिराते हैं।

Rahul Gandhi and JP Nadda

जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी ने डिफेंस की स्टैंडिंग कमेटी की एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया। मगर, दुखद रूप से वह लगातार देश का मनोबल गिराने के साथ हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाने के साथ वह सब कुछ करते हैं जो एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता को नहीं करना चाहिए।’

Nadda tweet

भाजपा अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में गांधी परिवार पर कांग्रेस के दूसरे नेताओं को आगे बढ़ने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी उस गौरवशाली वंश परंपरा से संबंधित हैं, जहां रक्षा के मामलों में, समितियां नही केवल दलाली मायने रखती है। कांग्रेस के कई योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को कभी बढ़ने नहीं देगा। वास्तव में दुखद है।’