newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल का केंद्र पर हमला- ‘महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम’

मंगलवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला है।

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। मंगलवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई मौकों पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं।

Rahul gandhi

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।’ राहुल की ओर से लगातार दाम बढ़ोतरी के मसले पर सरकार को घेरा जा रहा है।

बता दें कि पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन वृद्धि जारी रही जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती बनी हुई थी। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 11 पैसे जबकि चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।

petrol price

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

पेट्रोल के दाम में लगातार 10 दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ बाकी नौ दिन बढ़ोतरी की गई है और इन नौ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।