राहुल गांधी ने कहा- ‘हिंदुस्तान के युवा इसको डंडा मारेंगे’, पीएम मोदी ने लोकसभा में दिया दिलचस्प जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि, ये बात सही है काम तो कठिन है। तैयारी के लिए छह महीने तो लगते हैं। मैं छह महीने में कोशिश करूंगा कि सूर्य नमस्‍कार की संख्‍या बढ़ा दूंगा।

Avatar Written by: February 6, 2020 2:13 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में पीएम मोदी को लेकर कहा कि, ”ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा।” राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम मोदी को डंडा मारने की बात कर दी।

rahul Gandhi delhi rally

राहुल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।” राहुल के इस बयान पर पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में जवाब दिया।

PM Modi loksabha

पीएम मोदी ने कहा कि, “ये बात सही है काम तो कठिन है। तैयारी के लिए छह महीने तो लगते हैं। मैं छह महीने में कोशिश करूंगा कि सूर्य नमस्‍कार की संख्‍या बढ़ा दूंगा। अपनी पीठ को मजबूत बना लूंगा। मेरी पीठ को ऐसा बना लूंगा कि हर डंडा झेलने वाला बना लूंगा। अब छह महीने का समय है मेरे पास। क्‍योंकि पिछले 20 वर्षों से गंदी-गंदी गालियों को सुनते आ रहा हूं। अब मैं अपने आप को गाली प्रूफ बना लिया हूं।”

PM Modi loksabha thursday

हालांकि इस बीच पीएम मोदी को जवाब देने के लिए राहुल गांधी उठे तो लेकिन संसद के शोरगुल में उनकी आवाज सुनाई नहीं दी। पीएम मोदी ने इस पर भी तंज कसते हुए कहा कि पिछले 40 मिनट से बोल रहा हूं लेकिन वहां करंट अभी पहुंचा है। क्योंकि बहुत सी ट्यूबलाइट ऐसी ही होती हैं।”

Rahul Gandhi Tweet

इससे पहले 5 फरवरी को राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया और लिखा, ”डियर प्रधानमंत्री, अर्थव्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो गई है और आपको ये सोचना चाहिए कि इस तोहमत से आप खुद को कैसे बचाएं। बेखबर निर्मला जी द्वारा पेश की गई बकवास बजट का उपयोग कीजिए। उन्‍हें हटाइए और सारा दोष उनके ऊपर थोप दीजिए। समस्‍या का समाधान हो जाएगा।’