newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi बोले- ‘हमारी सरकार होती तो 15 मिनट में चीन को उठाकर बाहर फेंक देते’, लोगों ने ले लिए मजे

Rahul Gandhi: राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी(PM Modi) ने वार करते हुए कहा कि, “जब हमारी सरकार थी मैं आपको गारंटी देता हूं, चाइना में इतना दम नहीं था कि वो हमारे देश में एक कदम भी डाल दे।

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर तनाव लंबे समय से बना हुआ है, ऐसे में इस मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा दिया गया ताजा बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार एलएसी तनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार होती तो 15 मिनट में चीन को लद्दाख से उठाकर बाहर फेंक देते। चीन के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि, चीन में इतना दम कहां से आया (सीमा में घुसपैठ का) मैं आपको बताता हूं। चाइना बाहर से देख रहा है। उसे पता है कि नरेंद्र मोदी ने देश को कमज़ोर कर दिया है। और उससे इन सब बातों से हिम्मत मिलती है। कोरोना से निपटने में भी भारत के PM फेल हो गए हैं। देश का किसान और मज़दूर कमज़ोर हो गया है।

Rahul gandhi haryana

राहुल गांधी ने पीएम मोदी ने वार करते हुए कहा कि, “जब हमारी सरकार थी मैं आपको गारंटी देता हूं, चाइना में इतना दम नहीं था कि वो हमारे देश में एक कदम भी डाल दे। आज पूरी दुनिया में एक ही देश है जिसके अंदर दूसरे देश की सेना आई और प्रधानमंत्री कहता है कि इस देश की ज़मीन किसी ने नहीं ली”

India & China

राहुल इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री अपने आपको देशभक्त कहता है और पूरा देश जानता है कि चाइना की सेना हिंदुस्तान के अंदर। कैसा देशभक्त है ये? मैं आपको बता रहा हूं कि हमारी सरकार होती न तो उठाकर फेंक देते चाइना को बाहर, 15 मिनट नहीं लगते।”

बता दें कि राहुल गांधी द्वारा दिए “15 मिनट में चीन को लद्दाख से उठाकर बाहर फेंकने” वाले बयान पर उनकी सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हो रही है। लोगों ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर राहुल के इस बयान का काफी मजाक उड़ाया गया।