newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मोदी, सीतारमण को नहीं पता कि आगे क्या करना है : राहुल

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर लिखा है कि, “मोदी और आर्थिक सलाहकारों की उनकी ड्रीम टीम ने सच में अर्थव्यवस्था को बदल दिया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय बजट से ठीक तीन दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन दोनों को नहीं पता कि आगे क्या करना है। राहुल ने ट्वीट किया, “मोदी और आर्थिक सलाहकारों की उनकी ड्रीम टीम ने सच में अर्थव्यवस्था को बदल दिया है।

rahul gandhi devendra singh

इससे पहले, जीडीपी 7.5 प्रतिशत, मुद्रास्फीति 3.5 प्रतिशत थी, अब जीडीपी 3.5 प्रतिशत और मुद्रास्फीति 7.5 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को बिल्कुल नहीं पता है कि आगे क्या करना है।” आपको बता दें कि सीतारमण शनिवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी पर देश की बहुलतावादी छवि को दुनिया में धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी अर्थशास्त्र नहीं समझते हैं। कांग्रेस नेता यहां पर अलबर्ट हॉल में ‘युवा आक्रोश’ रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने युवाओं से निडर बने रहने का आह्वान किया और कहा कि ‘हम मिलकर हिंदुस्तान बदलेंगे।’

Congress Leader Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा, “देश में करीब एक करोड़ युवाओं ने अपनी नौकरी गवां दी है, लेकिन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री चुप हैं। मोदी सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे भाषण देते हैं, लेकिन बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप रहते हैं।” मंगलवार को जयपुर के अलबर्ट हॉल में ‘युवा आक्रोश’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने युवाओं से निडर बने रहने का आह्वान किया था और कहा कि ‘हम मिलकर हिंदुस्तान बदलेंगे।’

राहुल गांधी ने कहा था कि, “देश में करीब एक करोड़ युवाओं ने अपनी नौकरी गवां दी है, लेकिन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री चुप हैं। मोदी सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे भाषण देते हैं, लेकिन बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप रहते हैं।”