newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जिस यूपी ने नेहरू-गांधी परिवार को बैठाया सिर-आंखों पर,आज उसी प्रदेश की कमियां गिना रहे राहुल

Rahul Gandhi tells historian Dipesh Chakrabarty: दरअसल वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती ने राहुल गांधी से उत्तर और दक्षिण राज्यों में क्या फर्क दिखता है इसको लेकर सवाल पूछा गया। इस दौरान जहां राहुल गाधी ने केरल की तारीफ कर डाली है, तो वहीं वह यूपी की खामियां गिनाने लग गए।

नई दिल्ली। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती (Dipesh Chakrabarty) के साथ संवाद किया। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे राजनीति, सामाजिक, आर्थिक, मौजूदा घटनाक्रमों के साथ-साथ उनके परिवार समेत कई मसलों पर सवाल किए गए। दीपेश चक्रवर्ती से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश को लेकर कई खामियां गिनाते दिखे। जिस यूपी ने नेहरू-गांधी परिवार को सिर-आंखों पर बैठाया, आज राहुल उसी सूबे की कमियां गिनाने में लगे हुए है। बता दें कि राहुल गांधी जिस राज्य की कमियां गिना रहे है वह खुद यूपी के अमेठी से 2 बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे हैं। आज उसी यूपी में राहुल गांधी को खोट नजर आ रही है। खास बात ये है कि उत्तर प्रदेश से ही देश के सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री चुनकर आए हैं।

Rahul Gandhi

दरअसल वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती ने राहुल गांधी से उत्तर और दक्षिण राज्यों में क्या फर्क दिखता है इसको लेकर सवाल पूछा गया। इस दौरान जहां राहुल गाधी ने केरल की तारीफ कर डाली है, तो वहीं वह यूपी की खामियां गिनाने लग गए। राहुल ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। केरल भी बहुत अच्छा राज्य है। लोग बहुत विनम्र हैं। जबकि यूपी में लोग काफी मुखर हैं। मुझे दोनों जगह पसंद हैं। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से सासंद हैं।

आप भी सुनिए राहुल और दीपेश की बातचीत का वीडियो-

 

इससे पहले सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का यह वीडियो वायरल हो गया। दरअसल राहुल गांधी भूंकप के झटके महसूस होने पर अचानक बोलना बंद कर देते है और फिर कुछ सेकंड बाद मुस्कुराते हुए अपनी बातचीत आगे बढ़ाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अचानक रुकते हैं और सभी को भूकंप आने की बात कहते हैं। फिर मुस्कुराते हुए अपनी बातचीत आगे बढ़ाते हैं। वीडियो में राहुल गांधी ये कहते सुने जा सकते हैं कि ‘वैसे, मुझे लगता है भूकंप आया है। बहरहाल…’