National Herald Case: दो दिन में पूरी नहीं हुई राहुल गांधी से पूछताछ, इस वजह से आज भी ईडी ने किया तलब

राहुल से ईडी ने सोमवार और मंगलवार को दो-दो दौर में पूछताछ की थी। मंगलवार को 11 बजे वो ईडी के दफ्तर गए थे। बीच में दोपहर ढाई बजे वो निकल गए। फिर करीब साढ़े 3 बजे वो पूछताछ के लिए पहुंचे और रात 12 बजे उन्हें जांच अधिकारियों ने घर जाने दिया।

Avatar Written by: June 15, 2022 6:28 am
rahul gandhi ed office

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ED की पूछताछ का अंत होता नहीं दिख रहा है। ईडी ने आज एक बार फिर राहुल गांधी को तलब किया है। राहुल से बीते दो दिन में करीब 21 घंटे पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को राहुल से ईडी ने साढ़े 10 घंटे सवालों पर जवाब मांगे थे। मंगलवार को जांच एजेंसी ने उनसे 11 घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक राहुल से ईडी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर यंग इंडिया लिमिटेड को ट्रांसफर करने, बैंक खाते, विदेश में संपत्ति समेत कई सवाल पूछे। इन सवालों के जवाब राहुल काफी वक्त लगाकर दे रहे हैं। इस वजह से पूछताछ लंबी चल रही है।

Rahul Gandhi

राहुल से ईडी ने सोमवार और मंगलवार को दो-दो दौर में पूछताछ की थी। मंगलवार को 11 बजे वो ईडी के दफ्तर गए थे। बीच में दोपहर ढाई बजे वो निकल गए। फिर करीब साढ़े 3 बजे वो पूछताछ के लिए पहुंचे और रात 12 बजे उन्हें जांच अधिकारियों ने घर जाने दिया। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को राहुल ने ईडी अफसरों से कहा कि आज ही और वक्त लेकर उनसे पूछताछ खत्म कर ली जाए, लेकिन अफसरों ने ऐसा करने से इनकार कर बुधवार को फिर बुलाया। राहुल से पूछताछ के दूसरे दिन भी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा। पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और रात को रिहा कर दिया।

sonia and rahul

राहुल गांधी को 2 जून को जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा गया था। उस दौरान राहुल विदेश में थे और उन्होंने दूसरी तारीख मांगी थी। उनकी मां सोनिया गांधी को भी 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन 7 जून को पता चला कि सोनिया को कोरोना हो गया है। अब सोनिया गांधी इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। ईडी ने उनको 23 जून को बुलाया है। अगर सोनिया स्वस्थ न हुईं, तो ये तारीख आगे भी बढ़ सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर राहुल और सोनिया को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ हो सकती है।